12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरगाह आला हजरत से उठी सैनिकों के खून का बदला लेने की मांग- देखें वीडियो

सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां ने मुल्क़ में अमन ओ अमान और आतंकवाद के खात्मे की दुआ की l

2 min read
Google source verification
Demand for revenge for the blood of soldiers from Dargah ala Hazrat

दरगाह आला हजरत से उठी सैनिकों के खून का बदला लेने की मांग- देखें वीडियो

बरेली। सुन्नी बरेलवियों के मरकज़ दरगाह आला हज़रत से पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लेने की मांग उठी है। सोमवार को दरगाह आला हजरत परिसर में बड़ी तादात में लोग एकत्र हुए और सभी ने एक आवाज़ में हिंदुस्तानी जवानों पर कातिलाना व जान लेवा हमले की पुरजोर मज़म्मत की और केंद्र सरकार से सैनिकों के खून का बदला लेने की मांग की l इस अवसर पर सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां ने मुल्क़ में अमन ओ अमान और आतंकवाद के खात्मे की दुआ की l

देश के लिए जान देने को तैयार

दरगाह आला हज़रत पर दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां ) की सरपरस्ती और सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी की सदारत में सुन्नी बरेलवी सूफ़ी विचार धारा रखने वाले आलिमो,मुफ्तियों, बुद्धजीवियों धर्मगुरुओ व मदरसा मंज़र ए इस्लाम के छात्रों ने दरगाह पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया l छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर दहशत गर्दी बंद करो, आतंकबाद मुर्दाबाद, हिंदुस्तानी सैनिको तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए l उलेमाओं ने कहा कि जिस तरह मुल्क़ ए हिदुस्तान की आजादी के लिए उलेमा और मदारिसे इस्लामिया ने अंग्रेज़ों से लोहा लिया ठीक उसी तरह हम अपने मुल्क़ की हिफाज़त के लिए आज भी तैयार है l मुल्क़ की सरहद को जब भी हमारे लहू की ज़रूरत पड़ेगी हम इसके लिए हमेशा तैयार है l

हम सैनिकों के साथ

इस मौक़े पर दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां ने गम और गुस्से का इज़हार करते हुए कहा कि पुलवामा में हमारे सैनिकों के साथ जो दर्दनाक हादसा हुआ है उसने पूरे मुल्क़ को हिलाकर रख दिया है l हर हिंदुस्तानी के इस वक़्त आँख नम है l हम देशहित में लहू बहाने वाले इन बहादुर सैनिकों के परिवार वालो के साथ है। मदरसा मंज़र ए इस्लाम के प्रधानाचार्य मुफ़्ती अकिल रज़वी ने कहा कि मुल्क़ को आज खून खराबा करने वाले संगठनों से मुक्त कराने के लिए एक सामूहिक अभियान चलाने की जरुरत है l मदरसा शिक्षक मास्टर कमाल ने हुकूमत से सख्त कदम उठाने की मांग की l

ये रहें मौजूद

इस मौक़े पर मुफ़्ती कफील, मुफ़्ती अय्यूब, कारी रिज़वान, कारी अब्दुल हकीम, मौलाना शाकिर अली, मौलाना तय्यब, मौलाना अख्तर, मुफ़्ती अफ़रोज़ आलम, ज़ुबैर रज़ा खान, हाजी जावेद खान, नासिर कुरैशी, अबरार उल हक़, मास्टर इरफ़ान, तारिक़ सईद, शाहिद नूरी, परवेज नूरी, औरंगज़ेब नूरी, अजमल नूरी, आलेनबी, ताहिर अल्वी, मुजाहिद बेग, सय्यद माजिद, यमीन नूरी, मंज़ूर खान आदि लोग मौजूद रहेl