बरेली। उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को लखनऊ ले जाने के लिये डीआईजी अजय साहनी ने चारो जिलों के पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये हैं। एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त कर हर पहलू की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा चारो जिलों से चार सीओ भी अभ्यर्थियों के साथ लखनऊ जायेंगे। रेंज के बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत से करीब 1,488 अभ्यर्थी 35 विशेष बसों से लखनऊ के लिए 15 जून को रवाना होंगे। इनमें 1,240 पुरुष और 248 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। डीआईजी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी करने को कहा गया है। 16 जून को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
डीआईजी रेंज अजय साहनी ने बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत के पुलिस कप्तानों से बात कर स्पष्ट निर्देश दिए कि महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा, खान-पान, ठहराव और आवागमन को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए। डीआईजी ने सभी नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्गों पर यातायात प्रबंधन चाक-चौबंद रखा जाए। अभ्यर्थियों के आवास, स्नानगृह, शौचालय व जनरेटर आदि की व्यवस्थाओं का पूर्व निरीक्षण सुनिश्चित किया जाये। महिला अभ्यर्थियों के साथ सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों को भेजा जाएगा। किसी भी तरह की असुविधा या असुरक्षा की स्थिति से बचने के लिए स्थानीय स्तर पर भी महिला हेल्प डेस्क एक्टिव रहेंगे। चारों जिलों में प्रशासनिक जिम्मेदारियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एडिशनल एसपी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बरेली में एसपी ट्रैफिक, बदायूं और शाहजहांपुर में एसपी रूरल और पीलीभीत में एडिशनल एसपी अभ्यर्थियों की बसों, ठहराव, खानपान और शौचालय जैसी सुविधाओं का समुचित समन्वय कराएंगे।
यात्रा के दौरान चार सीओ स्तर के अधिकारी भी अभ्यर्थियों के साथ जाएंगे, जो बसों की निगरानी व समन्वय करेंगे। सभी बसों में सुरक्षा के मद्देनजर सब-इंस्पेक्टर व सिपाहियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा मेरठ, मुरादाबाद और पीछे के जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिये फरीदपुर (बरेली) और शाहजहांपुर में दो स्थानों पर बसों के स्टॉपेज निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा उनके रहने की भी व्यवस्था की गई है। जिससे वह यहां एक दिन रुककर लखनऊ के लिये प्रस्थान करेंगे। डीआईजी ने बताया कि लखनऊ पहुंचने के बाद 16 जून को इकाना स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह समारोह योग्य युवाओं को राष्ट्रसेवा में समर्पित करने का प्रतीक बनेगा।
जिला कुल अभ्यर्थी पुरुष महिला
बरेली 612 502 110
बदायूं 458 383 75
शाहजहांपुर 261 232 29
पीलीभीत 157 123 34
संबंधित विषय:
Published on:
11 Jun 2025 09:42 pm