
बरेली। नई दिल्ली में महाकुंभ प्रयागराज जाने वाली ट्रेन को पकड़ने के लिए मची भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य के साथ एसपी सिटी मानुष पारीक ने बरेली जंक्शन का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म नबंर एक पर पहुंचकर सीओ जीआरपी और जीआरपी प्रभारी को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने निर्देश दिए।
महाकुंभ को लेकर इन दिनों रेलवे जंक्शन और रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो रही है। हर कोई ट्रेन पकड़ने के लिए जुगत में लगा हुआ है। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा होने से अव्यवस्थाएं न फैले इसलिए रविवार सुबह जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य व एसपी सिटी मानुष पारीक ने निरीक्षण के दौरान रेलवे जंक्शन की व्यवस्थाएं परखी।
जिलाधिकारी ने जीआरपी ओर आरपीएफ के अफसरों से बात कर व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। अधिक भीड़ होने पर जंक्शन पर फोर्स लगाई जाए, लोगों को निकलने बैठने में कोई परेशानी न हो इस पर भी गौर दिया जाए। एसएसपी ने कहा दिल्ली जैसा हादसा बरेली जंक्शन पर न हो इसका ध्यान रखा जाए।
Published on:
16 Feb 2025 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
