14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

योजना में सुस्ती पर सख्त हुए जिलाधिकारी, अफसरों की लगाई क्लास, गन्ना किसानों के हक में दिए कड़े आदेश

कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत आने वाले राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कई विभागों की धीमी प्रगति पर डीएम ने अफसरों की जमकर क्लास लगाई।

बरेली। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत आने वाले राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कई विभागों की धीमी प्रगति पर डीएम ने अफसरों की जमकर क्लास लगाई।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की धीमी रफ्तार पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए उपायुक्त उद्योग को सख्त निर्देश दिए कि लक्ष्य के हिसाब से काम में तेजी लाई जाए, ताकि जिले की रैंकिंग सुधर सके।

गन्ना किसानों के लंबित भुगतान का मुद्दा उठाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिन किसानों का भुगतान अब तक नहीं हुआ है, उनका भुगतान हर हाल में जल्द कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों को इंतजार नहीं कराया जाएगा।

बैठक में राजस्व वादों की भी समीक्षा हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पांच साल से ज्यादा पुराने मामलों और धारा-34 के अंतर्गत लंबित केसों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारियों से फील्ड में नियमित निरीक्षण करने और विरासत दर्ज कराने की प्रक्रिया को दुरुस्त रखने को भी कहा।

इस मौके पर एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे सहित जिले के सभी एसडीएम और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।