29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम ने 300 बेड अस्पताल और वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण, लेट आने वाले कर्मचारियों को दे दिए ये निर्देश

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने गुरुवार को 300 बेड अस्पताल और महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने गुरुवार को 300 बेड अस्पताल और महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

लेट आने पर सीएमओ को दिए कर्मचारी की जांच करने के आदेश

निरीक्षण के दौरान सबसे पहले कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की जांच की गई। रिपोर्ट के अनुसार 21 कर्मचारी कार्यरत हैं। इस दौरान कर्मचारी अमरेन हुसैन के देर से आने पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सीएमओ विश्राम सिंह को निर्देश दिए हैं कि वन स्टॉप सेंटर में रहने वाली सभी लड़कियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, वन स्टॉप सेंटर का स्टाफ और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

वन स्टॉप में रहने वाली लड़कियों से बातचीत कर दिए सुरक्षा के निर्देश

डीएम ने वन स्टॉप सेंटर के भोजनालय कक्ष और मेनू की भी जांच की। भोजन की गुणवत्ता को परखा गया, जिसमें सभी व्यवस्थाएं उचित और संतोषजनक पाई गईं। निरीक्षण के दौरान विद्युत आपूर्ति की स्थिति के बारे में भी पूछताछ की गई। अधिकारियों ने अवगत कराया कि बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहती है। वन स्टॉप सेंटर में रह रही लड़कियों से भी वार्ता की गई और उनकी समस्याओं को सुना गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इसके अलावा 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों की शादी को लेकर सख्त निर्देश दिए गए कि उनके माता-पिता को बुलाकर समझाया जाए। वहीं महिला सुरक्षा और अधिकारों से संबंधित नियमों और कानूनों की जानकारी देने के लिए बैनर लगाने के निर्देश दिए गए, जिससे लोग जागरूक हो सकें।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग