6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम निरीक्षण : डीपीओ, समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी जिला कृषि अधिकारी अनुपस्थित

डीएम रविंद्र कुमार ने सोमवार को विकास भवन के कई कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीपीओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी अनुपस्थित मिले।

2 min read
Google source verification

बरेली। डीएम रविंद्र कुमार ने सोमवार को विकास भवन के कई कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीपीओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी अनुपस्थित मिले। हालांकि कुछ अधिकारी इसके बाद आ गए। बताया गया कि कुछ अधिकारी अवकाश पर हैं। डीएम ने अनुपस्थित रहने वाले अफसरों के खिलाफ सीडीओ को नोटिस जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

डीएम के निरीक्षण से विकास भवन में खलबली, नदारद कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी और जिला कार्यक्रम कार्यालय का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारी अनुपस्थित थे। सीडीओ ने बताया कि दोनों अधिकारी अवकाश पर हैं। इसके बाद डीएम ने उनके स्टाफ पंजिका का निरीक्षण किया। कुछ कर्मचारी अनुपस्थित थे। उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय का निरीक्षण किया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनुपस्थित थे। सूचना मिलते ही कुछ देर के बाद आये। जिस पर डीएम ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के देर से पहुंचने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश सीडीओ को दिए। इसके बाद लंबित पेंशन प्रकरणके बारे में जानकारी ली। बताया गया कि कोई लाभार्थी ऐसा नहीं है जो बिना आधार कार्ड के पेंशन प्राप्त कर रहा हो। कार्यालय के बाहर उपस्थित लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि कई माह से पेंशन नहीं मिल रही है। इस पर डीएम ने लाभार्थियों को तत्काल पेंशन निर्गत करने के निर्देश दिए।

जिला कृषि अधिकारी निरीक्षण में गायब, बोले दो बजे बजे तक पहुंचेंगे

डीएम ने जिला कृषि अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। जिला कृषि अधिकारी अनुपस्थित थे। बताया कि बाहर हैं। 2 बजे तक कार्यालय में उपस्थित हो जाएंगे। डीएम ने निरीक्षण में पाया कि 14 कर्मचारियों में 11 कर्मचारी उपस्थित थे। दो कर्मचारी आकस्मिक अवकाश पर थे। एक कर्मचारी अनुपस्थित था। जिस पर डीएम ने अनुपस्थित कर्मचारियों को समय से कार्यालय आने के लिए अल्टीमेटम दिया।

राजकीय संकेत विद्यालय का निरीक्षण कर सीसीटीवी लगाने के लिए निर्देश

डीएम रविंद्र कुमार ने राजकीय संकेत विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी एक्टिव रखने के निर्देश दिए। विद्यालय में 120 बच्चे अध्यनरत हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों की संख्या की दृष्टिगत विद्यालय में एक टीचर है। इससे शिक्षण कार्य में असुविधा होती है। डीएम ने सीडीओ को निर्देशित किया कि टीचर बढ़ाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें। निरीक्षण के दौरान सीडीओ जग प्रवेश, प्रधानाचार्य राजकीय संकेत विद्यालय बलवंत सिंह, समन्वय बचपन डे केयर सेंटर श्रवण कुमार गुप्ता, शिक्षिका डॉक्टर शिवी अग्रवाल उपस्थित रहीं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग