बरेली। कलेक्ट्रेट में कई दिनों से चक्कर काट रहे पटाखा कारोबारियों को डीएम रविंद्र कुमार ने गुरुवार शाम तक का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा की आबादी के बीच किसी भी तरह से पटाखे की दुकाने नहीं रहेंगी। पटाखों का भंडारण नहीं होने दिया जाएगा। पटाखे की बिक्री नहीं होगी। उन्होंने साफ कहा कि दुकान शिफ्ट नहीं हुई तो गुरुवार शाम को दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
चार दुकानदारों ने नहीं निकाला आतिशबाजी का सामान, एडीएम को कार्रवाई के निर्देश
सूत्रों से पता लगा कि सौ फुटा रोड पर दो बड़े पटाखा कारोबारी कोर्ट के आदेश का हवाला दे रहे हैं। उन्होंने अभी तक अपनी दुकान खाली नहीं की है। इसी तरह कर्मचारी नगर बाईपास पर भी दो बड़े पटाखा कारोबारी ने अपनी दुकान खाली नहीं की है। हालांकि उनकी दुकानों पर ताले पड़े हैं। इसके अलावा सौ फुटा रोड और कर्मचारीनगर बाईपास की सभी दुकान से पटाखे व आतिशबाजी का अन्य सामान निकाल लिया गया है। दुकान अपनी खुले में शिफ्ट कर रहे हैं। दुकानदारों के गुरुवार शाम तक पटाखा, आतिशबाजी का सामान शिफ्ट न करने पर डीएम रविंद्र कुमार ने नाराजगी व्यक्त की। डीएम रविंद्र कुमार ने एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार मिश्रा को निर्देश दिए कि गुरुवार शाम तक दुकाने खाली नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराएं।
मैनेजमेंट और चंदा भी नहीं आया काम, प्रदर्शन की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक आतिशबाजी के कारोबारियों का इस बार मैनेजमेंट फेल हो गया। उनका चंदा भी काम नहीं आया। जिन सफेद पोश नेताओं के जरिए मैनेजमेंट करने की कोशिश की गई। उससे भी बात नहीं बनी। सभी अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिए। हालांकि कुछ पुलिस कर्मियों और फायर ब्रिगेड से पहले मैनेजमेंट किया गया था। लेकिन बाद में वह मैनेजमेंट फेल हो गया। पिछले तीन दिन से पटाखा कारोबारी कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी बात नहीं बन रही है। अब पटाखा कारोबारी कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करने की अंदरखाने चर्चा कर रहे हैं।