31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में बुलट सवार डाक्टर की हादसे में मौत, मुरादाबाद में तैनात थे अमन शर्मा

शाहजहांपुर से मुरादाबाद जा रहे एक डॉक्टर की शंखा पुल के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह मुरादाबाद के एक अस्पताल में डॉक्टर थे।

less than 1 minute read
Google source verification

जानकारी देते मृतक के परिवार वाले

बरेली। शाहजहांपुर से मुरादाबाद जा रहे एक डॉक्टर की शंखा पुल के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह मुरादाबाद के एक अस्पताल में डॉक्टर थे। उनकी मौत से परिजनों में दुख की लहर छा गई। उनकी मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बाइक पर सवार थे डॉ. अमन
शाहजहांपुर के पुवायां रतनकूंडा के रहने वाले डॉक्टर अमन कुमार शर्मा (28) पुत्र सुरेश कुमार शर्मा मुरादाबाद के एक अस्पताल में डॉक्टर थे। शाहजहांपुर अपने घर से वह मुरादाबाद ड्यूटी के लिए कहकर निकले थे। इस दौरान डॉ. अमन कुमार शर्मा की बुलट को बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में शंखा पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घर में मचा कोहराम, बरेली में कराया पोस्टमार्टम्
डॉ. अमन के पास मिली आईडी से उनकी पहचान की गई। इसके बाद उनके अस्पताल वालों को सूचना भेजी गई। वहां से उनके घरवालों के नंबर पुलिस को मिले। जिस पर उनके परिवार वालों को हादसे के बारे में बताया गया। डाक्टर बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों में दुख की लहर छा गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में अब डाक्टर की बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन को तलाश रही है। हाइवे और उसके आस पास सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं।

Story Loader