बरेली

कांवड़ लेने मत जाना… शिक्षक के समर्थन में उतरी कुर्मी क्षत्रिय सभा, वायरल वीडियो को बताया साजिश, निष्पक्ष जांच की मांग

बहेड़ी स्थित एमजीएम इंटर कॉलेज के हिंदी प्रवक्ता डॉ. रजनीश गंगवार के वायरल वीडियो प्रकरण ने नया मोड़ ले लिया है। अब कुर्मी क्षत्रिय सभा उनके समर्थन में खुलकर सामने आ गई है। रविवार को आयोजित सभा की आपात बैठक में पदाधिकारियों ने इसे एक पूर्वनियोजित साजिश करार देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।

2 min read
Jul 20, 2025
बैठक में मौजूद कुर्मी क्षत्रिय सभा के पदाधिकारी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। बहेड़ी स्थित एमजीएम इंटर कॉलेज के हिंदी प्रवक्ता डॉ. रजनीश गंगवार के वायरल वीडियो प्रकरण ने नया मोड़ ले लिया है। अब कुर्मी क्षत्रिय सभा उनके समर्थन में खुलकर सामने आ गई है। रविवार को आयोजित सभा की आपात बैठक में पदाधिकारियों ने इसे एक पूर्वनियोजित साजिश करार देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। पदाधिकारियों का कहना है कि शिक्षक की छवि को जानबूझकर धूमिल करने की कोशिश की जा रही है, जबकि उनका उद्देश्य केवल शिक्षा को लेकर बच्चों को मार्गदर्शन देना था।

सभा के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार और प्रेम शंकर गंगवार ने आरोप लगाया कि कुछ संगठनों ने वीडियो को तूल देकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है। कोषाध्यक्ष आलोक गंगवार ने कहा कि यह वीडियो पूर्व नियोजित ढंग से रिकॉर्ड कर वायरल किया गया, जबकि शिक्षक रजनीश गंगवार अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभा रहे थे। खास बात यह रही कि कुर्मी समाज के कई जनप्रतिनिधियों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी, जिस पर सभा ने अप्रसन्नता भी जाहिर की।

प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराने की मांग

महामंत्री आर.सी. लाल और मूलचंद गंगवार ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की, वहीं सभा के ऑडिटर अधिवक्ता मनोज बाबू गंगवार ने एफआईआर को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए सोशल मीडिया पर हो रही अभद्र टिप्पणियों व धमकी भरे संदेशों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। सभा के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन समय रहते इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करता है तो कुर्मी क्षत्रिय सभा प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगी।

बैठक में मौजूद प्रमुख पदाधिकारी

रघुवीर सिंह गंगवार (उपाध्यक्ष), प्रेम शंकर गंगवार (उपाध्यक्ष), आर.सी. लाल (महामंत्री), मूलचंद गंगवार (महामंत्री), आलोक गंगवार (कोषाध्यक्ष), एड. मनोज बाबू गंगवार (ऑडिटर), देश दीपक गंगवार (मीडिया प्रभारी), अरविंद पटेल, एड. मुनेन्द्र सिंह गंगवार, अमित गंगवार, खेमेन्द्र पाल सिंह, वीरेश कुमार गंगवार, तेजपाल गंगवार और भद्रपाल गंगवार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Also Read
View All
मौलाना तौकीर के करीबी नेता के बारातघर पर एक साथ गरजे तीन बुलडोजर, एसपी सिटी के साथ एसडीएम समेत बीडीए अफसरों ने संभाला मोर्चा

तीन सौ बेड अस्पताल बना चोरों का अड्डा, दिनदहाड़े CT स्कैन सेंटर की केबल चोरी, CCTV उखाड़ कर फेंका, इलाज ठप

बदायूं में 24 घंटे में वारदात पर वारदात, डीआईजी की समीक्षा बैठक से पहले दिनदहाड़े लूट मामले में इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज में तीन सस्पेंड

एसपी साउथ ने बैरक से लेकर मालखाने तक जांची रिकॉर्ड फाइलें, पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी पुलिसिंग

बरेली बार में घमासान: नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष और सचिव पर सीधी टक्कर, 80 उम्मीदवार मैदान में

अगली खबर