scriptसर्राफ ने पत्नी पर ताना लोडेड तमंचा, फिर हुआ ऐसा कि दंग रह गए मोहल्ले वाले, पुलिस ने किया ऐसा काम | Drunken moneylender was fighting with his wife with a loaded pistol, n | Patrika News
बरेली

सर्राफ ने पत्नी पर ताना लोडेड तमंचा, फिर हुआ ऐसा कि दंग रह गए मोहल्ले वाले, पुलिस ने किया ऐसा काम

बरेली। आलमगिरीगंज में सर्राफ नशे में लोड तमंचे से पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। पड़ोसी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लोड तमंचा बरामद किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।

बरेलीAug 14, 2023 / 01:51 pm

Avanish Pandey

tamancha.jpg
तमंचा लेकर पत्नी को पीटते हुए गली में आया तो लोगों ने बनाई वीडियो

कोतवाली इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक आलमगिरीगंज में ईंटों वाला धर्मशाला के पास रहने वाला सर्राफ गौरव वर्मा रविवार शाम शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी दीक्षा वर्मा के साथ मारपीट कर रहा था। उसके हाथ में तमंचा था। यह देखकर पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। इस पर वह तत्काल फोर्स लेकर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि उसके कब्जे से कारतूस से लोड तमंचा भी बरामद हुआ है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसे सोमवार को जेल भेजा दिया गया।
तमंचा तानकर लूट की अफवाह उड़ी

इस घटना को लेकर आलमगिरीगंज में सर्राफ पर तमंचा तानकर लूट की अफवाह उड़ गई। तमाम व्हाट्सएप ग्रुपों में इसका मैसेज वायरल हो गया। मगर कुछ ही देर में पुलिस ने खुलासा कर दिया।

Hindi News / Bareilly / सर्राफ ने पत्नी पर ताना लोडेड तमंचा, फिर हुआ ऐसा कि दंग रह गए मोहल्ले वाले, पुलिस ने किया ऐसा काम

ट्रेंडिंग वीडियो