
बरेली। जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) कार्यालय को पटेल चौक के पास स्थित सीतापुर नेत्र चिकित्सालय परिसर में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नए किराये के भवन में रंगाई-पुताई का काम तेजी से चल रहा है। शनिवार को तीन पटल नए कार्यालय में शिफ्ट कर दिए जाएंगे और सोमवार से कार्यालय में कामकाज शुरू हो जाएगा।
डीएम के निर्देशानुसार कार्यालय स्थानांतरण की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। सबसे पहले डीएसओ नीरज सिंह और स्टेनो के कक्ष को तैयार किया जा रहा है। मंगलवार को कर्मचारियों ने नए भवन का निरीक्षण किया, जहां पाया गया कि डीएसओ कक्ष के अटैच शौचालय में मरम्मत की जरूरत है। टाइल्स और अन्य सुधार कार्य अभी बाकी हैं।
फिलहाल सिविल लाइंस स्थित डीएसओ कार्यालय का किराया 42,000 रुपये प्रति माह है, लेकिन आवासीय क्षेत्र में होने के कारण वहां वाहनों की पार्किंग और आवागमन में परेशानी होती है। नए स्थान पर कार्यालय का किराया लगभग 30,000 रुपये प्रति माह होगा, जिससे राजस्व की बचत होगी और उपभोक्ताओं को कार्यालय तक पहुंचने में आसानी होगी।
डीएसओ नीरज सिंह ने बताया कि शनिवार को डीएसओ कक्ष, राशन कार्ड और डाक शिकायत पटल को शिफ्ट कर दिया जाएगा। बाकी पटल भी धीरे-धीरे नए भवन में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे। नई जगह पर कार्यालय शिफ्ट होने से उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिलेगी और प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी।
Published on:
12 Feb 2025 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
