
बागपत की एक किशोरी को बरेली के एक युवक से इंस्टाग्राम पर मोहब्बत हो गई। परिजनों को जब इस बता की खबर ही तो उन्होंने किशोरी को डांट लगा दी। इसके बाद किशोरी बागपत से भागकर बरेली युवक से मिलने आ पहुंची। GRP ने दोनों को जंक्शन पर घूमते हुए पकड़ा।
युवक से मिलने बरेली पहुंची किशोरी
दरअसल, बागपत से बरेली आई किशोरी युवक के साथ जंक्शन पर घूम रही थी। GRP ने जब किशोरी से पूछताछ की तो वह रोने लगी। इस पर युवक और किशोरी दोनों को थाने ले जाया गया। चाइल्ड लाइन ने किशोरी से बात कर इस बात की सूचना दी गई।
चेकिंग में बताई सारी सच्चाई
एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, GRP ने बताया कि किशोरी और युवक को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। किशोरी आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा है और युवक कहीं प्राइवेट जॉब करता है। पूछताछ के दौरान पहले लड़के ने ये बताया कि किशोरी उसकी रिश्तेदार है। लेकिन जब दोनों का फोन चेक किया गया तो चेटिंग से सारी सच्चाई सामने आ गई। इसके बात यह बात सामने आई कि पांच-छह महीने पहले ही दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई। पूछताछ में किशोरी रोने लगी। इस दौरान उसने यह बात कबूला कि उससे गलती हो गई और अपने मां-बाप के घर जाना चाहती है।
Published on:
28 Nov 2023 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
