3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली विभाग के अफसरों का होगा घेराव, व्यापारियों का फूटा गुस्सा, राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में लिया गया निर्णय

बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को लेकर व्यापारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। शुक्रवार को संस्कृति हाल में राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल की बैठक जिला संरक्षक सरदार एमपी सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में व्यापारियों की बिजली और जीएसटी से जुड़ी समस्याओं को लेकर जमकर मंथन हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को लेकर व्यापारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। शुक्रवार को संस्कृति हाल में राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल की बैठक जिला संरक्षक सरदार एमपी सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में व्यापारियों की बिजली और जीएसटी से जुड़ी समस्याओं को लेकर जमकर मंथन हुआ।

जिला अध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने संगठन को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक व्यापारियों को जोड़ने की अपील की। वहीं महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने ऐलान किया कि अगले सप्ताह बिजली विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा ताकि व्यापारी हितों से जुड़े मुद्दों का तत्काल समाधान कराया जा सके। उन्होंने बताया कि जल्द ही महानगर की युवा इकाई का गठन भी किया जाएगा।

मंडल महामंत्री आशु अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी अधिकारियों से भी मिलना जरूरी है, क्योंकि वे भी लगातार व्यापारियों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि व्यापारी हितों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में सुधीर अग्रवाल, अमित भारद्वाज, अनिल पाटिल, आशीष गुप्ता, राजेंद्र राजपूत, रजत अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, अनमोल तिवारी, अमित मिश्रा, आर.पी. मिश्रा, संजीव औतार अग्रवाल, प्रखर अग्रवाल, नरेंद्र सिंह, राज सूरी, रितेश शर्मा, पंकज कक्कड़ और इमरान खान समेत दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग