6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी बजट 2018: बरेली शहर को है बड़े प्रोजेक्ट की दरकार

यूपी के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के बरेली से होने के नाते शहरवासियों को इस बजट से खास उम्मीदें हैं।

2 min read
Google source verification

बरेली। योगी सरकार शुक्रवार को दूसरा बजट पेश करने जा रही है। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के बरेली से होने के नाते शहरवासियों को इस बजट से खास उम्मीदें हैं। लोगों का मानना है कि इस बार बजट में कोई बड़ा प्रोजेक्ट बरेली को मिल सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बरेली को बड़ा प्रोजेक्ट मिलता है तो शहर के हालातों में सुधार होने के साथ बरेली विकास की ओर अग्रसर होगा।

ऐसा प्रोजेक्ट मिले जिससे शहर को पहचान मिले
इस बारे में शहर के जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अतुल अग्रवाल का कहना है कि बरेली में कोई ऐसा बड़ा प्रोजेक्ट होना चाहिए जिससे शहर की पहचान बने। पुल, सड़कें और नाली बनान से से ही विकास नहीं होगा, इसके अलावा हमें कुछ ऐसा करना होगा जिससे बरेली में बेरोजगारों को काम मिले और वे बाहर न जाकर शहर के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि 30 साल पहले आंवला में इफको कारखाना शुरू हुआ था, उसके बाद कोई बड़ा प्रोजेक्ट जिले को नहीं मिल सका है।अतुल अग्रवाल का कहना है कि बरेली में जमीन भी है और अब हवाई सेवा भी शुरू होने वाली है, ऐसे में अगर कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलता है तो लोगों को रोजगार मिलेगा और विकास होगा।

पारम्परिक उद्योगों को मिले संजीवनी
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के किशोर कटरू को भी बजट से काफी उम्मीदें हैं। उनका कहना है कि बरेली में कोई बड़ी इंडस्ट्री लगनी चाहिए। साथ ही टेक्सटाइल पार्क और फ़ूड पार्क के लिए जो बातें हो रही हैं, उसके लिए भी बजट की व्यवस्था इस बजट में हो सकती है। अगर कोई बड़ी इंडस्ट्री नहीं भी लगती है, तो जो हमारे पारम्परिक उद्योग हैं उनके लिए सरकार को कुछ करना होगा, जिसका भविष्य में फायदा होगा और मार्केट में दम आएगा।

इंफ्रास्टक्चर हो मजबूत
बरेली कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप कुमार का कहना है कि शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होना चाहिए। पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठीक हो साथ ही सीवर लाइन और बिजली की व्यवस्था में सुधार किया जाना चाहिए। इंडस्ट्री बन्द होने की कगार पर है। रबड़ फैक्ट्री बन्द हो चुकी है। उसकी जमीन के लिए कोई कार्ययोजना नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होना चाहिए। अभी तक अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सिर्फ निजी अस्पतालों के भरोसे रहना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि लड़कों के लिए शहर में एक डिग्री कॉलेज खुलना चाहिए और बरेली कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलना चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग