बरेली

आईजीआरएस में फेल एसओ शाही सस्पेंड, गोकशी रोकने में नाकाम देवरनिया और भोजीपुरा इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

बरेली। गोकशी रोकने में नाकाम देवरनिया इंस्पेक्टर इंद्र कुमार और भोजीपुरा थाना प्रभारी अजय पाल सिंह को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं शाही एसओ बलवीर सिंह को आईजीआरएस और विवेचनाओं के निस्तारण में रूचि न लेने पर सस्पेंड कर दिया है।

less than 1 minute read
Jul 11, 2023

गोकशी रोकने में नाकाम रहे दो थाना प्रभारी

भोजीपुरा के जादोपुर रोड पर गौ तस्करों ने तीन बोरों के अंदर गोवंश अवशेष भरकर फेंक दिए। सुबह बोरो के अंदर अवशेष मिलने की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। वहीं देवरनिया में गांव नगला के जंगल मे बड़ी तादात में गौवंशी पशु अवशेष मिले हैं। दो दिन के अन्दर देवरनियां थाना क्षेत्र में दूसरी बार गोकशी हुई। जिसके बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भोजीपुरा और देवरनिया थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया। शादी थाने में छेड़छाड़ के आरोपी को एक दिन थाने में बैठाने के बाद छोड़ दिया गया। उच्च अधिकारियों को इस मामले की जानकारी तक नहीं दी। इसके अलावा न तो आईजीआरएस के निस्तारण, अभियान और विवेचनाओं के निस्तारण में कोई दिलचस्पी नहीं ली गई। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शाही एसओ बलवीर सिंह को घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

Published on:
11 Jul 2023 12:06 pm
Also Read
View All
शादी का झांसा, नशीला खाना और फिर अश्लील वीडियो… ब्लैकमेल गैंग ने युवती से ऐंठे लाखों, SSP ने कराई FIR

31 दिन नॉन-स्टॉप एग्जाम, रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी किया कैलेंडर, 2 से 31 जनवरी तक बिना छुट्टी परीक्षा, रविवार को भी

अब खुले में अंडे बेचोगे तो फंसोगे, पैकिंग-लेबलिंग जरूरी, छह महीने बाद सख्त कार्रवाई, एफएसएसएआई ने दिए ये निर्देश

दो घंटे में बरेली से पहुंच जाएंगे आगरा, 7700 करोड़ की एक्सप्रेसवे परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, मथुरा हाथरस जाना भी हुआ आसान

शादी में बरपा खूनी कहर: तलवारों से सुरेंद्र पाल की हत्या, गैंगस्टर एक्ट में दोषी पांच को उम्रकैद, फरार आरोपियों की होगी कुर्की

अगली खबर