बरेली

नैनीताल हाइवे पर दो बाइकों की भिड़ंत में पिता की मौत, बेटा घायल

बरेली। नैनीताल हाइवे पर दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर सवार पिता की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
Nov 21, 2023

बकैनिया के पास गलत दिशा से सामने आया दूसरा बाइक सवार

पोस्टमार्टम हाउस पर जाकिर अली ने बताया कि पीलीभीत के जहानाबाद जतीपुर मदरासा निवासी उनका दामाद अफसर अली (35) पुत्र छोटे बाइक से अपने बेटे शाहवाज के साथ रिछा गया था। देवरनिया क्षेत्र बकैनिया के पास उल्टी दिशा से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अफसर अली की मौत हो गई, जबकि बेटे को हल्की चोटे आई। मौके का फायदा उठाकर आरोपी बाइक समेत फरार हो गया।

पोस्टमार्टम हाउस पर की शव की शिनाख्त

लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जाकिर अली ने परिवार के सदस्य के साथ पोस्टमार्टम हाउस पर शव की शिनाख्त की। जाकिर अली ने बताया कि मृतक के पांच बच्चे है। उनकी बेटी का नाम नसीम है। उसका रो रोकर बुरा हाल है।

Published on:
21 Nov 2023 12:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर