27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेडरूम में कैमरा लगा देख बहू के उड़े होश, ससुर पर गंभीर आरोप

पीड़ित महिला बरेली के एक मैनेजमेंट कॉलेज में लेक्चरार के पद पर है। आरोपी ससुर नाइजीरिया में नौकरी करता है।

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Jan 10, 2017

camera in bedroom

camera in bedroom

बरेली।
शहर की एक हाई प्रोफाइल फैमिली का चौंकाने वाला सच सामने आया है। जिसमें परिवार की बहू ने अपने ही ससुर पर निजता भंग करने का आरोप लगाया है। बहू का आरोप है कि उसके ससुर ने जबरदस्ती उनके बेडरूम और बाथरूम की ओर नजर रखने के लिए घर में तीन सीसीटीवी कैमरे लगा दिए और ससुर इन कैमरों के माध्यम से अपनी बहू के बेडरूम में ताक-झांक करता है। महिला ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच कर पुलिस से शिकायत की है। महिला की शिकायत एसपी क्राइम ने जांच शुरू कर दी है।


मैनेजमेंट कॉलेज में लेक्चरार है महिला

सनसिटी विस्तार की रहने वाली महिला बरेली के एक मैनेजमेंट कॉलेज में लेक्चरार के पद पर है। इनके पति भी बरेली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में लेक्चरार हैं। दोनों का 2006 में प्रेम विवाह हुआ था। लेकिन विवाह के बाद भी पति के दूसरी महिला से संबंध हो गए। जिसके चलते महिला और उनके पति के बीच पिछले पांच वर्षों से तलाक के लिए लड़ाई चल रही है। महिला अपनी चार साल की बच्ची की खातिर अपने पति को तलाक नहीं देना चाहती है। जिसका मुकदमा पारिवारिक न्यायालय में चल रहा है। लेकिन पिछले कई दिनों से महिला को घर से निकालने के लिए ससुरालीजन द्वारा ऐसी साजिश रची जा रही है जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।


नाइजीरिया में नौकरी करता है आरोप

महिला का आरोप है कि नाइजीरिया में प्रोजेक्ट मैनेजर की नौकरी कर रहे उसके ससुर ने पिछले महीने घर वापस आने पर अपने बेटे का साथ देते हुए उसे घर से निकालने की ठान ली। इसके लिए महिला के ससुर ने घर में तीन सीसीटीवी कैमरे ऐसे एंगल से लगाए जिसमें महिला की निजी जिंदगी पर नजर रखी जा सके। इनमें से एक कैमरा बेडरूम की ओर और एक कैमरा बाथरूम पर नजर बनाए हुए हैं।


पीड़ित महिला ने एसएसपी से की शिकायत

अपने जिंदगी को बेपर्दा होते देख महिला अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। अपने निजी पलों की रिकॉर्डिंग और उसके समाज में उजागर होने के डर से महिला ने इसका विरोध किया लेकिन ससुरालीजन कैमरा हटाने को तैयार नहीं है। थक हारकर महिला ने इसकी शिकायत बरेली एसएसपी से की। इस मामले में एसपी सिटी समीर सौरभ ने बताया कि महिला की शिकायत पर एसपी क्राइम द्वारा जांच की जा रही है। महिला का अपने पति के साथ दहेज का भी मुकदमा चल रहा है।






ये भी पढ़ें

image