Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर पर लोहे की रॉड मारकर पिता की हत्या, आरोपी बेटा पहुंचा थाने, जानें मामला

पूरनपुर नगर के मोहल्ला साहूकारा (लाइनपार) में घरेलू कलह से परेशान इकलौते पुत्र ने लोहे की रॉड मारकर पिता की हत्या कर दी और थाने पहुंच गया।

less than 1 minute read
Google source verification

पीलीभीत। पूरनपुर नगर के मोहल्ला साहूकारा (लाइनपार) में घरेलू कलह से परेशान इकलौते पुत्र ने लोहे की रॉड मारकर पिता की हत्या कर दी और थाने पहुंच गया। जुर्म कबूल कर आत्मसमर्पण कर दिया। हत्या का पता चला तो हड़कंप मच गया। सीओ, कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जांच-पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। पिता का शव करीब आधा घंटे तक घर की छत पर ही पड़ा रहा।

घर का इकलौता बेटा है आरोपी पुत्र रवि

मोहल्ला साहूकारा (लाइनपार) निवासी 44 वर्षीय शिशु लाल यादव का अपने पुत्र रवि यादव से रविवार दोपहर 11 बजे से झगड़ा हो रहा था। विवाद बढ़ने पर पुत्र ने शाम करीब 4:30 बजे घर की छत पर अपने पिता की सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर हत्या कर दी। शोर-शराबा होने पर पास-पड़ोसी भी छतों पर जमा हो गए। घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई।

हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

करीब पांच बजे हत्यारोपी पुत्र खुद ही थाने पहुंच गया। पिता की हत्या करने की बात पुलिस को बताई। सुनकर पुलिस में हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर क्राइम गजेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पास-पड़ोसियों से घटना की जानकारी जुटाई। मृतक के बड़े भाई सुरेश से भी जानकारी ली। सीओ विशाल चौधरी ने भी घटना स्थल पहुंचे। पुलिस आत्मसमर्पण करने वाले हत्यारोपी रवि यादव से पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर क्राइम गजेंद्र सिंह ने बताया कि शिशु लाल की हत्या उसके पुत्र रवि ने सिर पर लोहे की रॉड मारकर की है। रवि को हिरासत में लिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग