28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फौजी अनिल हत्याकांड : कोर्ट ने दोषी को सुनाई फांसी की सजा, जिंदगीभर जेल में रहेगा भाई

बरेली। कैंट में हरियाणा के लांस नायक अनिल कुमार की दिनदहाड़े की हत्या के मामले में अदालत ने हत्यारे ध्रुव चौधरी को फांसी और उसके सगे भाई राजेश चौधरी को उम्र कैद की सजा सुनाई है। छेड़छाड़ मामले में लांस नायक ने राजेश चौधरी के थप्पड़ मार दिए थे। भाई की सरेआम हुई बेइज्जती की वजह से ध्रुव रंजिश मानने लगा और हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
army.jpg

21 मार्च 2018 को सदर बाजार में हुई थी वारदात

घटना 21 मार्च 2018 को कैंट इलाके के सदर बाजार में हुई थी। हरियाणा में सोनीपत के गांव गुहाना निवासी लांस नायक अनिल कुमार जाट रेजीमेंट सेंटर में तैनात थे। सदर बाजार के आजाद मोहल्ले में किराये पर रहते थे। घटना वाले दिन वह वर्दी में ही सदर बाजार से गुजर रहे थे। इसी दौरान सदर बाजार में ही रहने वाला ध्रुव चौधरी वहां पहुंचा और पीठ में गोली मार दी। अनिल साइकिल से गिरे तो ध्रुव चौधरी ने तमंचे में फिर कारतूस लगाया और दूसरी गोली सीने में मार दी।

फौजी की पत्नी का राजेश पीछा करता था राजेश

ध्रुव चौधरी खुद ही तमंचा लेकर कैंट थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। उसके बताने के बाद मौके पर पहुंची कैंट पुलिस लांस नायक को मिलेट्री हॉस्पिटल लेकर पहुंची लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस मामले में ध्रुव चौधरी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि ध्रुव चौधरी का भाई राजेश चौधरी का कुछ समय पहले अनिल कुमार से विवाद हुआ था। अनिल के साथी फौजी की पत्नी का राजेश पीछा करता था।

जमानत तुड़वाकर पुलिस ने भेजा था जेल

अनिल ने उसे समझाया लेकिन वह नहीं माना तो एक दिन उन्होंने राजेश को पकड़कर दो थप्पड़ मार दिए। अपने भाई की सरेआम हुई बेइज्जती की वजह से ध्रुव चौधरी उनसे रंजिश मानने लगा और हत्या कर दी। इसके बाद राजेश चौधरी के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की गई और फिर इस मामले में उसे भी आरोपी बना दिया गया। जेल जाने के बाद दोनों भाइयों को जमानत भी मिल गई थी लेकिन कुछ समय पूर्व लांस नायक अनिल के परिवार ने खुद को खतरा बताया तो कैंट पुलिस ने दोनों की जमानत तुड़वाकर उन्हें फिर से जेल भिजवा दिया।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग