बरेली

अस्पताल में भर्ती युवती से छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश, बरेली के इस डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज, जाने मामला

इज्जतनगर के यूनिवर्स अस्पताल में भर्ती एक युवती के साथ इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद भाई ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Jul 12, 2025

बरेली। इज्जतनगर के यूनिवर्स अस्पताल में भर्ती एक युवती के साथ इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद भाई ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इज्जतनगर क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने बताया कि उसकी बहन बीमार थी, जिसे उसने गुरुवार को पीर बहौड़ा स्थित यूनिवर्स अस्पताल में भर्ती कराया था। अगले दिन शुक्रवार को जब वह बहन को अस्पताल से छुट्टी दिलाकर घर लाया तो बहन ने रोते हुए बताया कि अस्पताल में शुक्रवार को दोपहर लगभग तीन बजे डॉक्टर नईम ने उसके साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास किया।

पीड़िता के अनुसार, जब उसने शोर मचाया तो डॉक्टर मौके से भाग निकला। डर की वजह से उसने अस्पताल में किसी को कुछ नहीं बताया। घर आकर उसने भाई को पूरी घटना की जानकारी दी।

परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अस्पताल प्रबंधन से भी पूरे मामले में जवाब तलब किया जा रहा है। फिलहाल आरोपी डॉक्टर फरार बताया जा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर