
चनेहटी के युवक ने पत्नी को कराया था भर्ती
कैंट के चनेहटी निवासी अंकुर के मुताबिक मेधांश अस्पताल बदायूं रोड के डॉ. मृंदा जौहरी, डॉ. हिमांशु वर्मा और डॉ. किमी बंसल की देखरेख में उनकी पत्नी प्रियंका का प्रसव हुआ था। मगर इन लोगों की लापरवाही और गलत इलाज के चलते प्रसूता और बच्चे की मौत हो गई। मौत के बाद उन लोगों ने डॉक्टरों से इलाज के बारे में जानकारी मांगी तो इन लोगों ने जवाब देने के बजाय उन्हें और उनके परिजन को प्रताड़ित किया। इलाज में लापरवाही के कारण उनकी पत्नी प्रियंका की मौत हुई है।
जांच में पाई गई लापरवाही
अंकुर का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने डीएम और सीएमओ से शिकायत की। प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग से जांच कराई। इसमें स्पष्ट हुआ है कि अस्पताल प्रशासन और वहां तैनात डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता व नवजात बच्चे की मौत हुई है। उन्होंने एसएसपी से शिकायत की तो थाना सुभाषनगर में मेधांश अस्पताल के तीनों डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Published on:
24 Dec 2023 01:08 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
