29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैर इरादतन हत्या में मेधांश अस्पताल के तीन डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बरेली। मेधांश अस्पताल के तीन डॉक्टरों के खिलाफ थाना सुभाषनगर में गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उपचार के दौरान प्रसूता और नवजात की मौत के मामले में परिजनों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। एसएसपी के आदेश पर यह एफआईआर दर्ज की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
medhansh_hospital.jpg

चनेहटी के युवक ने पत्नी को कराया था भर्ती

कैंट के चनेहटी निवासी अंकुर के मुताबिक मेधांश अस्पताल बदायूं रोड के डॉ. मृंदा जौहरी, डॉ. हिमांशु वर्मा और डॉ. किमी बंसल की देखरेख में उनकी पत्नी प्रियंका का प्रसव हुआ था। मगर इन लोगों की लापरवाही और गलत इलाज के चलते प्रसूता और बच्चे की मौत हो गई। मौत के बाद उन लोगों ने डॉक्टरों से इलाज के बारे में जानकारी मांगी तो इन लोगों ने जवाब देने के बजाय उन्हें और उनके परिजन को प्रताड़ित किया। इलाज में लापरवाही के कारण उनकी पत्नी प्रियंका की मौत हुई है।

जांच में पाई गई लापरवाही

अंकुर का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने डीएम और सीएमओ से शिकायत की। प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग से जांच कराई। इसमें स्पष्ट हुआ है कि अस्पताल प्रशासन और वहां तैनात डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता व नवजात बच्चे की मौत हुई है। उन्होंने एसएसपी से शिकायत की तो थाना सुभाषनगर में मेधांश अस्पताल के तीनों डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग