18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 ग्राम पंचायत सचिवों पर होगी FIR, एक्शन में आए सीडीओ, कार्रवाई कराएंगे डीपीआरओ, जानें क्या की गड़बड़ी

बरेली। ट्रांसफर होने के बाद महीनों बाद भी ग्राम पंचायतों का चार्ज न छोड़ने वाले 15 सेक्रेट्री के खिलाफ डीपीआरओ ने एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए है। सीडीओ जगप्रवेश की संस्तुति के बाद डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को मुकदमा दर्ज कराकर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।    

less than 1 minute read
Google source verification
cdo_bareilly.jpg

बरेली सीडीओ जगप्रवेश


एक सप्ताह के अंदर देना था चार्ज, 28 दिसंबर के बाद चार्ज छोड़ने वाले कार्रवाई के घेरे में

डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रांसफर होने के बाद एक सप्ताह के अंदर ग्राम पंचायत सचिवों को प्रतिस्थानी को चार्ज देना होता है। इसके बाद भी 15 पंचायत सचिवों ने अपनी जगह आने वाले को निधारित समय में चार्ज नहीं दिया। ग्राम पंचायतों में काम काज प्रभावित हो रहा है। पिछले महीने 28 दिसंबर को सीडीओ ने चार्ज प्रतिस्थानी को न सौंपने वाले सचिवों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से पंचायत सचिवों में खलबली मची हुई है।

बरेली के इन पंचायत सेक्रेट्री पर होगा मुकदमा

ग्राम पंचायत मोहनपुर कनमन, गुलड़िया मोहम्मद हुसैन, गोपालपुर और रम्पुरा का चार्ज न छोड़ने वाले सचिव चंद्रपाल सिंह। वसुपुरा, मंगदपुर, दोरहरिया, जाफरा, पुरैना ताल ग्राम पंचायत के नरसिंह गंगवार। रहपुरा गनीमत, पिपरा नानकार, बसंतनगर जागीर, खमरिया गोपाडांडी, बांसबोझ, दमखोदा, भूला-भूलनिया, भोजपुर सर्वसुख, बैकर शाहपुर, अभयपुर महमूदपुर और सिंगतारा के अयोध्या प्रसाद।

शेरगढ़: बनैया, ढकिया टाकुरान, कुतुबपुर, मानपुर, मवई जरैल, रुस्तमनगर और सराय के सचिव सत्यप्रकाश। ढकिया डाम, धर्मपुरा, जोखनपुर उर्फ अभुपुरा और लखीमपुर ग्राम पंचायत के सचिव राहुल राना।


मीरगंज: हुरहुरी, सिंगरा, दिवना, पहुंचा बुजुर्ग और पहुचा खुर्द के सचिव अमित प्रकाश। सिंधौली की सचिव कुमारी रिंकी और सिल्लापुर के सचिव विनीत सिंह।

नवाबगंज: धौरेरा और सदुईया खुर्द के सचिव श्यामाचरन। अलीनगर, गुलड़िया धीमर और ठिरिया सैदपुर के सचिव भगवान दास। अधकटा नजराना, घौरेरा, सतुईया कला, सतुईया खुर्द और बिथरी के सचिव सिद्धार्थ त्रिपाठी। गरगईया और जरेली की संगीता देवी। सदुईया कला के सचिव अमित कुमार।
क्याराः ठिरिया ठाकुरान के सचिव अंकित कुमार और ठिरिया के सचिव सूरजपाल सिंह


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग