
बैंक के प्रथम तल पर लोन सेक्शन में लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने से बैंक परिसर में धुएं का गुब्बार अंदर भर गया। इस कारण लोगों का दम घुटने लगा। बमुश्किल ग्राहकों व कर्मियों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। अफसरों ने बताया कि प्रथम तल में लगे शीशों को तोड़ आग पर काबू पाया गया। घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दमकल कर्मियों ने बताया कि बैंक में लगे फायर एस्टिंगुशर के प्रयोग से आग की लपटों पर काबू पाया गया और बड़ा हादसा टल गया।
जानबूझकर आग लगाने के एंगल पर भी की जांच
मुख्य अग्निशमन अधिकारी चंद्र मोहन शर्मा के मुताबिक प्रथम तल के लोन सेक्शन में आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पा लिया गया है। ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। फिर भी हर एंगल से जांच की जा रही है कि आग जानबूझकर तो नहीं लगाई गई है। दिन के समय पर यहां अधिकतर लोग रहते है। उनके सामने आग लगना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची थी।
बैंक मैनेजर बोले कोई डाक्यूमेंट नहीं जला
बैंक मैनेजर जग नारायण मिश्रा का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से लोन सेल में फॉल सीलिंग में आग लगी थी। कर्मचारियों ने देखा तो फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। कोई डाक्यूमेंट नहीं जला है। एसी और फॉल सीलिंग में आग लगी है। कोई बड़ा नुकसान नहीं है।
Published on:
17 Aug 2023 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
