बरेली

बरेली में स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में लगी आग, मची अफरा-तफरी, लोगों ने भागकर बचाई जान

बरेली। कलक्ट्रेट के पास स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के प्रथम तल पर लोन सेक्शन में गुरुवार को आग लग गई। इस दौरान ग्राहकों की उपस्थिति में स्टाफ बैंक के अंदर काम कर रहा था। आग लगने और धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी पर फायर ब्रिगेड समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस जांच कर रही है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है या किसी ने जानबूझकर लगाई है। हालांकि बैंक कर्मचारियों ने शॉर्ट सर्किट से ही आग लगने की बात कही है।  

less than 1 minute read
Aug 17, 2023

बैंक के प्रथम तल पर लोन सेक्शन में लगी आग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने से बैंक परिसर में धुएं का गुब्बार अंदर भर गया। इस कारण लोगों का दम घुटने लगा। बमुश्किल ग्राहकों व कर्मियों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। अफसरों ने बताया कि प्रथम तल में लगे शीशों को तोड़ आग पर काबू पाया गया। घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दमकल कर्मियों ने बताया कि बैंक में लगे फायर एस्टिंगुशर के प्रयोग से आग की लपटों पर काबू पाया गया और बड़ा हादसा टल गया।

जानबूझकर आग लगाने के एंगल पर भी की जांच

मुख्य अग्निशमन अधिकारी चंद्र मोहन शर्मा के मुताबिक प्रथम तल के लोन सेक्शन में आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पा लिया गया है। ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। फिर भी हर एंगल से जांच की जा रही है कि आग जानबूझकर तो नहीं लगाई गई है। दिन के समय पर यहां अधिकतर लोग रहते है। उनके सामने आग लगना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची थी।

बैंक मैनेजर बोले कोई डाक्यूमेंट नहीं जला

बैंक मैनेजर जग नारायण मिश्रा का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से लोन सेल में फॉल सीलिंग में आग लगी थी। कर्मचारियों ने देखा तो फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। कोई डाक्यूमेंट नहीं जला है। एसी और फॉल सीलिंग में आग लगी है। कोई बड़ा नुकसान नहीं है।

Published on:
17 Aug 2023 08:02 pm
Also Read
View All
मौलाना तौकीर के करीबी नेता के बारातघर पर एक साथ गरजे तीन बुलडोजर, एसपी सिटी के साथ एसडीएम समेत बीडीए अफसरों ने संभाला मोर्चा

तीन सौ बेड अस्पताल बना चोरों का अड्डा, दिनदहाड़े CT स्कैन सेंटर की केबल चोरी, CCTV उखाड़ कर फेंका, इलाज ठप

बदायूं में 24 घंटे में वारदात पर वारदात, डीआईजी की समीक्षा बैठक से पहले दिनदहाड़े लूट मामले में इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज में तीन सस्पेंड

एसपी साउथ ने बैरक से लेकर मालखाने तक जांची रिकॉर्ड फाइलें, पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी पुलिसिंग

बरेली बार में घमासान: नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष और सचिव पर सीधी टक्कर, 80 उम्मीदवार मैदान में

अगली खबर