बरेली। राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर एक बड़ा हादसा टल गया। उत्तर प्रदेश निर्माण निगम लिमिटेड के अफसरों की कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते हाइवे पर दौड़ती कार से भयंकर लपटे निकलने लगी। कार सवार लोगों ने किसी तरह कूद कर अपनी अपनी जान बचाई। गाड़ी में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन जब तक दमकल विभाग मौके पर पहुंचा गाड़ी पूरी तरह से नष्ट हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें
एडीजी प्रेम प्रकाश के प्रेम की सब जगह हो रही चर्चा, जानिए क्या किया
मुरादाबाद से बरेली आ रहें थे कार सवार
मुरादाबाद में तैनात उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक विजय कुमार शुक्ला, रेजिडेंट इंजीनियर चित्रेश सेन, जूनियर इंजीनियर विशाल आजाद, एकाउंटेंट अनिल वर्मा और ऑपरेटर विपिन किसी काम के चलते लग्जरी गाड़ी से बरेली के सिविल लाइंस स्थित निर्माण निगम के कार्यालय आ रहे थे। सीबीगंज में नेशनल हाइवे 24 पर अचानक उनकी गाड़ी में धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी में सवार अफसर जब तक कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गाड़ी में सवार लोगों ने किस तरह से कूद कर अपनी जान बचाई।
ये भी पढ़ें
मैनपुरी: युवती की हत्या के मामले में सामने आया परिजनों का हैरान करने वाला सच, देखें वीडियो
देर से पहुंची दमकल
गाड़ी में आग लगने के कारण हाइवे पर जाम लग गया वही आग की सूचना पर सीबीगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दमकल विभाग को फोन कर गाड़ी में आग लगने की सूचना दी लेकिन दमकल की गाड़ी 50 मिनट बाद मौके पर पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
ये भी पढ़ें
विश्वविद्यालय में रैगिंग, छात्रा ने लगाए छात्र पर गंभीर आरोप