
निवर्तमान अध्यक्ष स्वीटी मित्तल ने सौंपा इंदु सेठी को कार्यभार
मुख्य अतिथि डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि इनरव्हील साउथ बरेली की एक ऐसी संस्था है जहां से सदैव समाज सेवा के कार्य किए जाते हैं। जिसमें गरीब कन्याओं के उत्थान के लिए, उन को स्वाभिलंबी बनाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है, जोकि सराहनीय कार्य है। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कंवल मेहरा ने कहा कि इनरव्हील महिलाओं को उनकी क्षमता तथा स्वतंत्रता से अवगत कराते हुए इतना सशक्त बनाता है कि वह अपने निर्णय लेने की प्रक्रिया में भागीदार बन सकती हैं। निवर्तमान अध्यक्षा स्वीटी मित्तल ने नव निर्वाचित अध्यक्षा इंदु सेठी को कालर पहना और पुष्पगुच्छ देकर कार्यभार सौंपा। इंदू सेठी ने कहा कि अपने क्लब के मेंबर्स के सहयोग से एक कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर कन्या को शादी का सामान व एक स्कूली छात्रा को साइकिल प्रदान की। इसके अलावा एक स्कूल के लिए वाटर कूलर भी प्रदान किया गया।
इन्हें स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
प्रमुख रूप से श्वेता छाबड़ा, अमन मेहता, मोना बग्गा, शान्या कालरा, प्रियांशी मेहरोत्रा और शैली अग्रवाल का माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रेनू अग्रवाल ने बताया कि इनरव्हील का उद्देश्य सच्ची दोस्ती को बढ़ावा देना और सेवा के कार्यों को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन रति गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में सचिव प्रीती जिंदल, सीजीआर सीमा अग्रवाल, मनीषा पांडे, बबीता रस्तोगी, नीलू मेहरोत्रा, अंजू गर्ग, नूपुर अग्रवाल, नीता अग्रवाल, रितु अग्रवाल, पारुल अग्रवाल ,रश्मि अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, नीना टंडन, शिवानी जैन, रंजना ठाकुर, नीतू अग्रवाल, मनीषा बूबना, वैशाली अग्रवाल, बवीता गर्ग, मनीषा मेहरा, निधि अग्रवाल, मनजीत, अर्चना मालिक, प्रीति अग्रवाल, भावना अग्रवाल, माला सक्सेना, मिली अग्रवाल आदि का कार्यक्रम में पूर्ण योगदान रहा।
Published on:
07 Jul 2023 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
