scriptकिला पुलिस ने किया महिला को शर्मसार, छेड़छाड़ का वीडियो मांगा, एसएसपी से शिकायत | Fort police shamed the woman, asked for video of molestation, complain | Patrika News
बरेली

किला पुलिस ने किया महिला को शर्मसार, छेड़छाड़ का वीडियो मांगा, एसएसपी से शिकायत

बरेली। किला में घरजमाई बनकर रह रहे ननदोई ने विवाहिता से छेड़छाड़ कर दी। विवाहिता जब शिकायत लेकर चौकी गई तो पुलिस ने छेड़छाड़ की वीडियो मांगी। यह देख पीड़िता सन्न रह गई। उसने शनिवार को रोते बिलखते अपना दर्द बयां किया।

बरेलीAug 05, 2023 / 04:46 pm

Avanish Pandey

aksfj.jpg
सास और ननद ने आरोप को झूठा बताकर पीटा

एसएसपी कार्यालय पहुंची किला निवासी महिला ने बताया कि पांच फरवरी को उनकी ननद की शादी हुई। तभी से ननदोई घर जमाई बनकर रह रहा है। शादी दो हफ्तों बाद ही उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी। वह अचानक कमरे में घुस आता था। महिला ने दोबारा ऐसी हरकत करने पर शिकायत की धमकी दी, लेकिन आरोपी नहीं माना। महिला ने इसी शिकायत सास और ननद से की तो उन्होंने आरोप को झूठा बताकर उल्टा महिला के साथ मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
चौकी थाने के चक्कर लगाती रही पीड़िता, नहीं हुई सुनवाई

26 जुलाई को पीड़िता चौकी में शिकायत करने गई। पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने उनसे छेड़छाड़ का सबूत मांगा। आरोप है कि उनसे वीडियो मांगी गई। इसके बाद महिला थाने पहुंची। यहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

Hindi News / Bareilly / किला पुलिस ने किया महिला को शर्मसार, छेड़छाड़ का वीडियो मांगा, एसएसपी से शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो