
नवाबगंज पहुंचे सांसद विधायक और डीएसओ
नवाबगंज तहसील के गांव अल्हैया में सांसद संतोष गंगवार, विधायक डा. एमपी आर्य, जिलापूर्ति अधिकारी नीरज सिंह की उपस्थिति में अन्नपूर्णा स्टोर का शुभारंभ किया। मनौना में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद धर्मेंद्र कश्यप उपस्थित रहे। मीरगंज की ग्राम पंचायत अल्हैया में विधायक डा. डीसी वर्मा रहे। इसके अलावा ग्राम पंचायत भरतौल में बिथरीचैनपुर में विधायक डा. राघवेंद्र शर्मा की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ।
मंत्री धर्मपाल सिंह बोले, राशन वितरण में नहीं हो पाएगी घटतौली
अन्नपूर्णा स्टोर के उद्घाटन के दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पास मशीनों को उचित दर विक्रेताओं को उपलब्ध कराया है। इससे अब कार्डधारकों को वितरण प्रारंभ किया जाएगा। ई-वेइंग, स्केल लिंक्ड ई-पास मशीनों से वितरण होने से घटतौली की शिकायतों पर पूर्ण विराम लगेगा। बरेली मंडल में प्रथम चरण में प्रति ब्लाक एक, कुल 52 अन्नपूर्णा स्टोर निर्मित हो रहे हैं।
सेंटर पर मिलने वाली सुविधाएं
सरकारी राशन, जनसुविधा केंद्र- आय, जाति, जन्म, निवास प्रमाणपत्र, आधार, पेंशन व अन्य आनलाइन सेवाएं, विभिन्न प्रकार के बिल जमा करना, पांच क्ग्रिा का एलपीजी सिलेंडर, ई स्टांप, माइक्रो एटीएम, पीएम वाणी वाइ-फाइ, जनरल स्टोर- चाय, तेल, नमक, झाडू, साबुन के साथ किसानों का पंजीकरण भी होगा।
Published on:
03 Mar 2024 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
