30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेर अली जाफरी, बेटे और विजय शर्मा समेत 6 पर लगी गैंगस्टर, संपत्ति सीज करने की तैयारी

खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी गिरोह के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने गिरोह बंद के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी गिरोह के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने गिरोह बंद के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। जसमें जाफरी और उसका बेटा व मुख्य गुर्गा विजय शर्मा समेत गिरोह के छह आरोपी शामिल हैं। सभी आरोपी वर्तमान में जिला कारागार में बंद हैं। ऐसे में पुलिस इन सभी की संपत्तियां भी सीज कर सकती है।

जाफरी के कई राज्यों में दर्जनभर से अधिक कॉलेज

300 से अधिक छात्रों को फर्जी डिग्री बांटने के आरोपी शेर अली जाफरी की तरक्की की रफ्तार काफी तेज रही। चार राज्यों में उसके 11 कॉलेज संचालित हैं। बरेली मंडल के सभी जिलों में उसके कॉलेज हैं। उसने उत्तराखंड, दिल्ली और राजस्थान में भी संस्थान खोल रखी है। यही स्थानीय शिक्षक कमीशन पर छात्रों का एडमिशन कराते थे। दूसरों को डिग्रियां बांटने वाला डॉ. विजय शर्मा खुद मुन्नाभाई है। वह आस्था कंसल्टेंसी के अलावा एचएल कंसल्टेंसी भी चलाता था। इसके जरिये वह बीएड, बीएलएड, बीटीसी और बीपीएड की मान्यता दिलवाने का झांसा देता था।

मामला खुलते ही एक दूसरे को फंसा रहे थे जाफरी और विजय

जाफरी के संपर्क में आने के बाद ने कम समय में करोड़ों रुपये कमाने के लिए सैकड़ों छात्रों को फर्जी मार्कशीट थमा दी। मामला पकड़ में आने के बाद दोनों एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ने लगे। छात्रों को रुपये लौटाने का वादा किया था, लेकिन करोड़ों रुपये उड़ाए और निवेश किए जा चुके थे। पुलिस ने शेरअली जाफरी, जाकिर अली, फिरोज अली जाफरी, तारीक अल्वी, विजय शर्मा और विश्वनाथ शर्मा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जल्द ही सभी की संपत्तियां सीज की जाएंगी।

Story Loader