
जेल में बंद है सद्दाम, पूर्व मंत्री की बेटी के फ्लैट से हुई थी गिरफ्तारी
बरेली जिला जेल में माफिया अतीक और उसका भाई पूर्व विधायक अशरफ बंद था। इस दौरान उसके साले सद्दाम की मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी निवासी चक महमूद पुराना शहर और मोहम्मद सरफुद्दीन ने जेल में सुविधाएं पहुंचाने का काम किया था। इसके अलावा सद्दाम और लल्ला गद्दी मिलकर बरेली में कालोनी भी काट रहे थे। सद्दाम इन दिनों जेल में बंद है। एसटीएफ ने सद्दाम को दिल्ली में यूपी में बरेली के एक पूर्व मंत्री की बेटी के फ्लैट से गिरफ्तार किया था। हालांकि गिरफ्तारी बाहर से दिखाई गई थी। इस मामले में पूर्व मंत्री की बेटी के बयान भी दर्ज किए गए थे। पूर्व मंत्री की बेटी के खिलाफ पुलिस को पुख्ता सबूत नहीं मिले थे। इसकी वजह से पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी।
29 फरवरी को इन पर लगा था गैंगस्टर
बारादरी इंस्पेक्टर संजय तोमर की ओर से प्रयागराज का अब्दुल समद उर्फ सद्दाम, मो. रजा उर्फ लल्ला गद्दी, जेल वार्डन मनोज कुमार गौड़, जेल वार्डन शिव हरी अवस्थी, दयाराम उर्फ नन्हे, मो फरहद खां उर्फ गुड्डू, मो सरफुद्दीन, फुरकान नवी खान, राशिद अली, मोहम्मद आरिफ और आतिन जफर के साथ गैर कानूनी कार्य में लिप्त था। उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। मंगलवार को लल्ल गद्दी, सरफुद्दीन जेल चले गए। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिश दे रही है।
Published on:
05 Mar 2024 08:15 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
