15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक मार्च से शहर में उठेगा कूड़ा, सड़क पर कूड़ा फेंका, सीसीटीवी में कैद होगी तस्वीर, फिर होगी ये कार्रवाई

बरेली। नगर निगम ने कूड़ा उठान के लिए दो फर्मे चयनित की हैं। दोनों फर्में नगर निगम कार्यालय परिसर में अपने-अपने आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) स्थापित करेंगी। इससे घर-घर कूड़ा उठान की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। हर घर के बाहर क्विक रिस्पांस कोड (क्यूआर कोड) लगाएगा। इससे पता चलेगा कि घरों से कचरा उठा या नहीं।  

less than 1 minute read
Google source verification
dnllds.jpg

इन फर्म का नगर निगम ने किया चयन, एक मार्च होगा कूड़े का उठान

जोन एक से तीन तक के लिए दिल्ली की फर्म व जोन चार के लिए बरेली की फर्म को चयनित किया गया है। अनुबंध के बाद इनको जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इनको 19 फरवरी से कूड़े का उठान करने के लिए कहा गया है। हालांकि, कंपनियों ने काम शुरू करने के लिए और समय मांगा है। एक मार्च से हर हाल में कूड़ा उठान शुरू हो जाएगा।

दोनों फर्में कमांड सेंटर के जरिये गाड़ियों की निगरानी करेंगी

नगर निगम ने शहर को चार जोन में बांट रखा है। आरुषि हाइजीन एंड केयर प्राइवेट लिमिटेड को जोन एक, दो व तीन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीपीपी सिक्योरिटीज इम्प्लाइज सर्विस को जोन चार की जिम्मेदारी मिली है। दोनों फर्में कमांड सेंटर के जरिये गाड़ियों की निगरानी करेंगी।

सफाई न होने पर कर्मचारी और सुपरवाइजर पर कार्रवाई होगी

जीपीएस और आईसीसीसी से लिंक खास डिवाइस से लैस गाड़ियां कहां, कितनी देर तक रुकीं और कहां क्या स्थिति रही इसकी पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी। हर घर के बाहर क्विक रिस्पांस कोड (क्यूआर कोड) लगाएगा। इससे पता चलेगा कि घरों से कचरा उठा या नहीं। इसी के जरिये कर्मचारियों की हाजिरी लगेगी। सफाई न होने पर कर्मचारी और सुपरवाइजर पर कार्रवाई होगी।

शहर में नई व्यवस्था के तहत डोर-टू- डोर कूड़ा कलेक्शन की शुरुआत हो रही है। ठेका लेने वाली दोनों फर्मों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाने के लिए कह दिया गया है। जल्द ही नई व्यवस्था लागू होगी। - निधि गुप्ता वत्स, नगर आयुक्त