
इन फर्म का नगर निगम ने किया चयन, एक मार्च होगा कूड़े का उठान
जोन एक से तीन तक के लिए दिल्ली की फर्म व जोन चार के लिए बरेली की फर्म को चयनित किया गया है। अनुबंध के बाद इनको जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इनको 19 फरवरी से कूड़े का उठान करने के लिए कहा गया है। हालांकि, कंपनियों ने काम शुरू करने के लिए और समय मांगा है। एक मार्च से हर हाल में कूड़ा उठान शुरू हो जाएगा।
दोनों फर्में कमांड सेंटर के जरिये गाड़ियों की निगरानी करेंगी
नगर निगम ने शहर को चार जोन में बांट रखा है। आरुषि हाइजीन एंड केयर प्राइवेट लिमिटेड को जोन एक, दो व तीन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीपीपी सिक्योरिटीज इम्प्लाइज सर्विस को जोन चार की जिम्मेदारी मिली है। दोनों फर्में कमांड सेंटर के जरिये गाड़ियों की निगरानी करेंगी।
सफाई न होने पर कर्मचारी और सुपरवाइजर पर कार्रवाई होगी
जीपीएस और आईसीसीसी से लिंक खास डिवाइस से लैस गाड़ियां कहां, कितनी देर तक रुकीं और कहां क्या स्थिति रही इसकी पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी। हर घर के बाहर क्विक रिस्पांस कोड (क्यूआर कोड) लगाएगा। इससे पता चलेगा कि घरों से कचरा उठा या नहीं। इसी के जरिये कर्मचारियों की हाजिरी लगेगी। सफाई न होने पर कर्मचारी और सुपरवाइजर पर कार्रवाई होगी।
शहर में नई व्यवस्था के तहत डोर-टू- डोर कूड़ा कलेक्शन की शुरुआत हो रही है। ठेका लेने वाली दोनों फर्मों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाने के लिए कह दिया गया है। जल्द ही नई व्यवस्था लागू होगी। - निधि गुप्ता वत्स, नगर आयुक्त
Published on:
15 Feb 2024 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
