बरेली

पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने द रेल कैफे में भारतीय व्यंजनों का लिया स्वाद

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण ने इज्जतनगर रेलवे स्टेशन परिसर में नवस्थापित द रेल कैफे (रेल कोच रेस्टोरेंट) का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद महाप्रबंधक ने द रेल कैफे में परोसे जाने वाले भारतीय व्यंजनों का स्वाद लिया।

less than 1 minute read
May 26, 2023

उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया 75 हजार रुपये का सामूहिक पुरस्कार

इससे पहले पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में नवीनीकृत जलपान गृह का उद्घाटन फीता काटकर किया। महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण ने रोड नंबर दो पर स्थित रेलवे आवासीय परिसर में पांच आवासों का उद्घाटन कर वृक्षारोपण भी किया। महाप्रबंधक ने रेलवे अधिकारी क्लब में नवीनीकृत तरणताल का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडल के विभिन्नों को उक्त उत्कृष्ट कार्यों के लिए रुपये 75 हजार रुपये के सामूहिक पुरस्कार प्रदान किया।

कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद

इस दौरान मुख्य रूप से मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव, मुख्यालय गोरखपुर से आए प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक संजय कुमार त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर रंजन यादव, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह एवं इज्जतनगर मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजीव अग्रवाल सहित मंडल के शाखा अधिकारी इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Published on:
26 May 2023 07:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर