
विंदरमेयर की रामलीला में समाहित की पूरी रामायण, किया जा रहा मंचन
दिलाया पांच सौ से अधिक युवा कलाकारों को थिएटर का प्रशिक्षण
डॉ. बृजेश्वर सिंह ने विंडरमेयर थिएटर (ब्लैक बॉक्स ऑडिटोरियम) की स्थापना के साथ-साथ उन्होंने अब तक 13 राष्ट्रीय थिएटर फेस्टिवल आयोजित किए हैं और 50 से अधिक नाटकों का निमार्ण किया है। उन्होंने अब तक पांच सौ से अधिक युवा कलाकारों को थिएटर का प्रशिक्षण दिलाया है। डॉ. बृजेश्वर ने पैलेडिन और जिंदगी जरा सी है जैसे कामयाब नाटक भी लिखे हैं। उन्होंने तीन घंटे लंबी विंडरमेयर की रामलीला का निर्माण भी किया है। उनकी दो किताबें इन एंड आउट ऑफ थिएटर्स और नेक्स्ट पेशेंट, प्लीज प्रकाशित हो चुकी हैं। नेक्स्ट पेशेंट, प्लीज ने सिर्फ दो महीनों में देश की बेस्टसेलर लिस्ट में अपनी जगह बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया है। डॉ. बृजेश्वर एक कवि भी हैं। कोविड काल के दौरान लिखी उनकी कविताओं को विशेष सराहना मिली है।
Published on:
13 Jun 2023 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
