बरेली मंडल में 1.26 लाख करोड़ की लागत से 1090 उद्योग लगाने का मिला था प्रस्ताव मुख्यमंत्री के निर्देश पर निवेशकों की समस्याओं का झटपट हो रहा समाधान बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में करोड़ों के प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू हो गई है। सितंबर में लखनऊ में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बरेली मंडल में 700 उद्योगों को स्थापित किया जाएगा। इससे करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने डीएम को सभी विभागों और निवेशकों के साथ बैठक करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर निवेशकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। इसी क्रम में कमिश्नर बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल ने उद्योग विभाग समेत अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने चारों जिलों के डीएम को निर्देश दिए हैं कि वह निवेशकों के साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों को लेकर सेक्टर के हिसाब से बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान करें। निवेशकों को किसी भी स्तर पर असुविधा का सामना करना ना पड़े। अधिक से अधिक उद्योगों को लगाने के लिए सभी संबंधित विभागों और निवेशकों को एक्टिव करें।
पाइप लाइन में मंडल में 518 उद्योग, क्रियान्वित करने के निर्देश
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि बरेली मंडल के 181 उद्योग क्रियान्वित हैं। उन पर काम शुरू हो गया है। 518 उद्योग पाइप लाइन में हैं। जिनमें छोटी समस्याएं हैं। सितंबर में लखनऊ में होने वाली ग्राउंड सेरेमनी तक ऐसे सभी उद्योगों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं। डीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वह संबंधित विभाग और निवेशक से बात कर उनकी समस्या का समाधान करें। जिससे 700 उद्योगों को जल्द ही क्रियान्वित किया जा सके। लखनऊ में होने वाली ग्राउंड
ब्रेकिंग सेरेमनी में आए समस्त प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जा सके।
194 उद्योगों की समस्या दूर कर पाइपलाइन में लाएं, 200 उद्योगों को जमीन दिलवाएं
उड़ोगों की समीक्षा में पता लगा कि करीब 194 उद्योग पूरे मंडल में समस्या ग्रस्त हैं। समस्याओं की वजह से उद्योग पाइप लाइन में नहीं आ पाए हैं। बैंक लोन से लेकर विभागों की एनओसी और जमीन के उपयोग को लेकर समस्या आ रही थी। जिस पर डीएम से कहा गया है कि वह भूमि अध्याप्ति अधिकारी और बैंक अफसरों के साथ बैठकर उनकी समस्या का समाधान कराएं। 200 उद्योग लगाने वालों को अभी जमीन नहीं मिली है। उन्हें जमीन उपलब्ध कराने के लिए सभी डीएम और राजस्व अधिकारियों से कहा गया है कि वह सरकारी विभागों की जमीन लीज पर उपलब्ध कराने के बारे में विचार करें। जहां सरकारी जमीन है। नियमानुसार संभव हो तो उसे लीज पर दिला कर उद्योग लगाने के लिए जमीन की समस्या का समाधान कराएं।
1090 उद्योग लगाने के लिए 1.26 लाख करोड़ के निवेश की तैयारी
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि बरेली में 534, बदायूं में 118, पीलीभीत में 234, शाहजहांपुर में 204 कुल 1090 उद्योग लगाने का प्रस्ताव मिला था इसमें बरेली में 40875 करोड़, बदायूं में 3622 करोड़, पीलीभीत में 8097 करोड़, शाहजहांपुर में 73401 करोड़ की पूंजी निवेश का प्रस्ताव दिया गया था। इन प्रस्तावों के क्रम में बरेली में अब तक 181, बदायूं में 40, पीलीभीत में 80 और शाहजहांपुर में 70 उद्योगों को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
एक्शन में कमिश्नर, उपायुक्त उद्योग की लगाई डांट
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कुछ जिलों के उद्योगों को स्थापित कराने में लापरवाही पर कड़ी नाराजगी भी व्यक्त की। सोमवार को कमिश्नर पूरे एक्शन में नजर आईं। उन्होंने बदायूं की उपायुक्त उद्योग जैस्मिन की जमकर डांट लगाई। बदायूं में ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी को लेकर उद्योगों को स्थापित कराने में लापरवाही की जा रही थी। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के पूछने पर उपायुक्त उद्योग कई सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। जिस पर कमिश्नर ने उनकी फटकार लगाते हुए बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए।