18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Haj Yatra 2020: कम हो रहे हैं आवेदन, मंदी और महंगाई बनी वजह

आवेदन की अंतिम तिथि पांच दिसंबर है ऐसे में इस बार पिछले साल का आंकड़ा छूना मुश्किल लग रहा है।

2 min read
Google source verification

बरेली। हज यात्रा 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पांच दिसंबर है लेकिन इस बार पिछली साल तुलना में बहुत कम लोगों ने आवेदन किया है। ये हालात तब है जब इस बार सरकार ने हज फ़ार्म भरने के लिए हज ई सुविधा केंद्र बनाए हैं। बरेली हज सेवा समिति की माने तो मंदी और महंगाई के कारण आवेदन में कमी आई है। पिछले साल 1800 लोगों ने आवेदन किया था जबकि इस बार सिर्फ अभी तक 600 लोगों ने ही आवेदन किया है। आवेदन की अंतिम तिथि पांच दिसंबर है ऐसे में इस बार पिछले साल का आंकड़ा छूना मुश्किल लग रहा है।

ये हैं कारण
हज यात्रा 2019 के आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हुई थी और हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने 10 नवंबर तक हज फ़ार्म भरने की तिथि निर्धारित की थी लेकिन आवेदन कम होने के बाद फ़ार्म भरने की अंतिम तिथि पांच दिसंबर कर दी गई है। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि लोगों से लगातार बातचीत हो रही हैं, लोगो का कहना हैं कि कारोबार में मंदी की वजह से लोग फॉर्म भरने में रुचि नहीं ले पा रहे हैं। दूसरा कारण हर साल हज यात्रा का महंगा होना भी है। भारत सरकार को हज यात्रा सस्ती भी करने की ज़रूरत हैं ताकि कम पूंजी वाले लोगो को भी हज का मौका मिल जाता। बरेली हज सेवा समिति के ट्रेनर हाजी यासीन कुरैशी ने बताया कि ऑनलाइन फ़ार्म भरने में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है जिससे आवेदन में कमी आई है।

ऐसे महंगी हुई हज यात्रा
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी वारसी ने बताया कि पहले हज यात्रा तीन कैटेगिरी ग्रीन, व्हाइट और अजीजिया। 2006 में व्हाइट कैटेगिरी को बंद कर दिया गया। अब ग्रीन और अज़ीज़िया कैटेगिरी से हज यात्रा पर आज़मीन जाते हैं। 2019 में ग्रीन कैटेगिरी का नाम बदलकर एनसीएनटीज़ेड किया गया है।

2010 में ग्रीन 1,12,600 अज़ीज़िया 10,2000


2011 में ग्रीन 1,32,000 अज़ीज़िया 1,0,4000


2012 में ग्रीन 1,51,600 अज़ीज़िया1,33,700


2013 में ग्रीन 1,71,700 अज़ीज़िया 1,48,500


2014 में ग्रीन 1,92,200 अज़ीज़िया 1,66,400


2015 में ग्रीन 2,13,000,अज़ीज़िया 1,81,000


2016 में ग्रीन 2,18,400 अज़ीज़िया 1,84,500


2017 में ग्रीन 2,36,350 अज़ीज़िया 2,02,950


2018 में ग्रीन 2,67,850 अज़ीज़िया 2,33,100


2019 में एनसीएनटीज़ेड 2,90,850 अज़ीज़िया 2,53,800


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग