
बियावानी कोठी के पास हुआ था हादसा
सड़क हादसा सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ था। बताया जा रहा है कि पैदल जा रहा राहगीर रोड पर कर रहा था। इसी दौरान गांधी उद्यान की ओर से आई तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद वहां पर भीड़ जमा हो गई। इस पर चालक बस छोड़कर भाग निकला। बस के सड़क पर खड़े होने से कुछ देर के लिए जाम भी लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीर को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
फोटो देखकर की शव की शिनाख्त
मरने वाले युवक की शिनाख्त न होने पर उसे अज्ञात में पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। उधर, बारादरी के हजियापुर निवासी प्रदीप अपने भाई मिथुन (35) को तलाश कर रहा था। पुलिस ने उसके कुछ फोटो दिखाए जिसे देखकर उसने मिथुन की शिनाख्त की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक पांच बहन बहनों में से सबसे बड़ा था।
Published on:
04 Oct 2023 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
