8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हजरत सकलैन मियां हुए सुपुर्द-ए-खाक, इस्लामिया मैदान में हुई जनाजे की नमाज, हर आंख हुई नम

बरेली। दरगाह शाह शराफत मियां के सज्जादानशीन सकलैन मियां के जनाजे की नमाज रविवार को इस्लामिया मैदान में अदा कराई गई। इस दौरान लाखों लोगों का हुजूम रास्ते भर जनाजे के साथ चला। रास्ते भर हर कोई गमजादा नजर आया।

less than 1 minute read
Google source verification
sakleen.jpg

आखिरी दीदार करने को पहुंचे लाखों लोग

सुबह जनाजे को वाहन के जरिए दरगाह शाह शराफत मियां से इस्लामिया मैदान लाया गया। मियां हुजूर के जनाजे का आखिरी दीदार कर घरों की छतों पर खड़ी महिलाएं रोने बिलखने लगीं। रास्ते भर हर कोई गमजादा नजर आया। इस्लामिया मैदान जनाजे के पहुंचने से पहले ही पूरा भर चुका था। सुबह करीब 10:45 बजे जनाजे की नमाज सकलैन मियां के जानशीन अलहाज गाजी सकलैनी ने अदा कराई।

इन रास्तों पर रही भारी भीड़

इस्लामिया मैदान भरा होने के कारण नवल्टी चौराहा, नोमेहला, राजकीय इंटर कालेज, जिला पंचायत रोड, कुतुबखाना तक लोग सफे (कतार) बनाकर खड़े हो गए और नमाज अदा की। इसके बाद जनाजे को वापस आस्ताने लाया गया। आस्ताने के अंदर शराफत मियां की मजार के ठीक बराबर में पीरो मुरशिद सकलैन मियां को सुपुर्दे खाक के लिए स्थान तय किया गया था। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन कर रखा था। बदायूं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को लाल फाटक से निकाला गया।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग