20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्यूटी से गायब चल रहे हेड कांस्टेबल पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया निलंबित, दिए जांच के आदेश

थाना विशारतगंज में तैनात हेड कांस्टेबल पर लंबे वक्त से ड्यूटी से नदारद रहने और आदेशों को दरकिनार करने के आरोप लगे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। थाना विशारतगंज में तैनात हेड कांस्टेबल पर लंबे वक्त से ड्यूटी से नदारद रहने और आदेशों को दरकिनार करने के आरोप लगे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक शाहनवाज खाँ को 10 जनवरी को बरेली के थाना विशारतगंज से ट्रांसफर कर पीलीभीत जिले के थाना माधोटांडा भेजा गया था। उन्हें वहां मालखाना का चार्ज देना था। लेकिन तय समय पर उन्होंने वहां ड्यूटी जॉइन नहीं की और न ही बरेली लौटकर रिपोर्ट किया।

बिना अफसरों को सूचना दिए हुए गायब

8 अप्रैल को जब विशारतगंज के थाना प्रभारी ने पीलीभीत के माधोटांडा थाने से संपर्क किया तो पता चला कि शाहनवाज 12 फरवरी को ही चार्ज देकर वहां से रवाना हो चुके थे। इसके बाद 9 अप्रैल को जब उनसे फोन पर बात की गई तो उन्होंने तबीयत खराब होने का हवाला दिया, लेकिन उन्होंने न तो छुट्टी ली थी और न ही किसी अफसर को सूचना दी।

सिपाही पर विभागीय जांच शुरु

बिना इजाजत ड्यूटी से गायब रहने और जिम्मेदारियों से बचने को लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। विभाग का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से न सिर्फ पुलिस की छवि खराब होती है, बल्कि जनता का भरोसा भी डगमगाता है। अब मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोष साबित होने पर कड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग