सुभाषनगर क्षेत्र में मंगलवार तड़के रेलवे ट्रैक पर जीआरपी बरेली जंक्शन थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विनीत कुमार का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। सिर धड़ से अलग था, जिससे ट्रेन से कटकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
बरेली। सुभाषनगर क्षेत्र में मंगलवार तड़के रेलवे ट्रैक पर जीआरपी बरेली जंक्शन थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विनीत कुमार का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। सिर धड़ से अलग था, जिससे ट्रेन से कटकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
सुबह करीब चार बजे ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक पर शव देख कर बरेली जंक्शन के अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद जीआरपी व सुभाषनगर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में एसएसपी अनुराग आर्य, सीओ जीआरपी ए.के. सिंह और इंस्पेक्टर परवेज खान भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस के अनुसार हेड कांस्टेबल विनीत कुमार की वर्दी पहने हुए हालत में लाश मिली है। उनकी कमर में सरकारी पिस्तौल लगी थी। जेब से मोबाइल फोन और पर्स भी मिला है, जबकि पास में उनका बैग पड़ा था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक हेड कांस्टेबल विनीत कुमार मूल रूप से फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले थे। वर्तमान में उनका परिवार हाथरस पुलिस लाइन में रह रहा है। परिवार में पत्नी नेहा, 11 वर्षीय बेटा और आठ साल की बेटी है। विनीत दिसंबर 2024 से बरेली में जीआरपी थाने में तैनात थे।
बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल की ड्यूटी बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में थी। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस इसे हत्या या दुर्घटना जैसी किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रही। जीआरपी इंस्पेक्टर परवेज खान ने बताया घटना की जांच गहनता से की जा रही है। अभी आत्महत्या की पुष्टि नहीं की जा सकती। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।