
storm
बरेली। तूफ़ान की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी ने अलर्ट जारी किया है और सभी विभागों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। जिलाधिकारी ने सीएमओ को भी सभी अस्पतालों में आपात स्थिति के लिए दवाइयां और चिकित्सा इंतजाम पुख्ता रखने के निर्देश दिए हैं। जिले में आठ और नौ मई को तूफ़ान आने की आशंका जताई गई है जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। तहसीलों में अफसरों से विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है। आपको बता दें कि दो मई को जिले में आई आंधी से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
सभी एसडीएम को किया अलर्ट
जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने जिले के सभी एसडीएम को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं। तूफ़ान आने की स्थिति में जान माल के नुकसान को कम करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। कहीं से भी कोई सूचना मिलने पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सीएमओ से ये भी कहा गया है कि वो प्राइवेट अस्पतालों से भी समन्वय बनाकर रखें।
आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना
जिले में धूल भरी आंधी के साथ ही बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार चक्रवात की वजह से जिले में बारिश की संभावना बनी हुई है। तेजी से बदल रही हवाओं की दिशा से लो प्रेशर जोन बनते ही बारिश होगी।
सोशल मीडिया पर भी तूफ़ान
तूफ़ान को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा है। फेसबुक और वाट्सअप पर लोग तूफ़ान का वीडियो डालकर लोगों से सावधान रहने की अपील कर रहे है।
Published on:
08 May 2018 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
