18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरफोर्स स्टेशन के 900 मीटर के दायरे में ऊंचे निर्माण पर लगेगा प्रतिबंध, हटाया जाएगा अतिक्रमण

बरेली। त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन के चारों ओर 900 मीटर के दायरे में डबल स्टोरी ऊंचे निर्माण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगेगा। इसके अलावा एयरफोर्स स्टेशन की बाउंड्री वॉल के दायरे में अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा। कमिश्नर बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल ने डीएम शिवाकांत द्विवेदी को पुलिस, राजस्व अधिकारी, बरेली विकास प्राधिकरण, नगर निगम और एयरफोर्स के अधिकारियों की कमेटी गठित करने का आदेश दिया है।

2 min read
Google source verification
dm_ji.jpg


पक्षियों की उड़ान से बाधित हो रहीं जहाजों की अभ्यास उड़ाने

त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी राकेश कुमार सिंह, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी के साथ एयरफोर्स के अधिकारी मौजूद थे। एयरफोर्स के एयर कमोडोर व अन्य अधिकारियों ने आपत्ति की कहा कि त्रिशूल एयर फोर्स स्टेशन की बाउंड्री वॉल के आसपास पशुओं के अवशेष पड़े होने की वजह से जानवर और पक्षियों का जमावड़ा रहता है पक्षियों की उड़ान की वजह से उनके जहाजों की उड़ाने प्रभावित होती हैं। उनमें बाधा पहुंचती है। जिस पर अफसरों ने निर्देश दिया कि त्रिशूल स्टेशन के आसपास गांव में पशुओं के कटान को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया हुआ है। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने चेकिंग कर अवैध कटान और पशुओं के अवशेष बाउंड्री वॉल के आसपास डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। जिससे कि वहां अवशेष ना डाले जाएं।


एयरफोर्स के अफसरों ने उठाया अतिक्रमण का मुद्दा कमिश्नर ने गठित कराई टीम


एयरफोर्स के अधिकारियों ने कमिश्नर के सामने मामला उठाया कि त्रिशूल एयर फोर्स स्टेशन के आसपास अवैध निर्माण किए जा रहे हैं। 900 मीटर के दायरे में अतिक्रमण हो रहा है। डबल स्टोरी बिल्डिंग बनाए जाने से एयरफोर्स की सुरक्षा को खतरा है। इस पर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने डीएम शिवाकांत द्विवेदी को कमेटी गठित करने का आदेश दिया। उसमें नगर निगम, बीडीए, एयरफोर्स के अधिकारी भी शामिल हो। कमेटी एयरफोर्स स्टेशन के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगी। इसके अलावा 900 मीटर के दायरे में बनी ऊंची बिल्डिंग को नोटिस दिया जाएगा। नए निर्माण पूरी तरह से प्रतिबंधित होंगे। पुराने निर्माण पर लगाम कसी जाएगी। एयरफोर्स स्टेशन के दायरे में बड़े निर्माणों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।


एयरफोर्स के अधिकारी प्रशासन को सौंपेंगे अवैध अतिक्रमण की रिपोर्ट, फिर चलेगा बुलडोजर

कमिश्नर ने त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों से कहा है कि वह अपनी सीमा में हुए अवैध अतिक्रमण की रिपोर्ट प्रशासन को दें। रिपोर्ट के आधार पर एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा। एयरफोर्स की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा। अवैध और मानक के अनुरूप निर्माण न होने पर बुलडोजर चलाया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग