scriptताजुशरिया के पहले उर्स का विरोध शुरू, हिंदूवादी संगठनों ने बताई नई परम्परा | Hindu organizations protest against first urs of tajushariya | Patrika News

ताजुशरिया के पहले उर्स का विरोध शुरू, हिंदूवादी संगठनों ने बताई नई परम्परा

locationबरेलीPublished: Jul 05, 2019 12:13:50 pm

Submitted by:

jitendra verma

संगठनों ने आयोजन पर रोक लगाने की मांग का ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया है।

Hindu organizations protest against first urs of tajushariya

ताजुशरिया के पहले उर्स का विरोध शुरू, हिंदूवादी संगठनों ने बताई नई परम्परा

बरेली। इस्लामिया मैदान में 9 और 10 जुलाई को होने वाले ताजुशरिया अजहरी मियां के पहले उर्स का विरोध शुरू हो गया है। हिंदूवादी संगठनों शिव सेना और हिन्दू युवा वाहिनी ने इसे नई परम्परा बताते हुए अजहरी मियां के उर्स का विरोध किया है। दोनों संगठनों ने आयोजन पर रोक लगाने की मांग का ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया है। हिन्दू युवा वाहिनी का कहना है कि शिक्षण संस्थानों में इस तरह के आयोजन से छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान पड़ता है साथ ही कानून व्यवस्था भी प्रभावित होती है इस लिए नई परम्परा न पड़ने दी जाए।

ये भी पढ़ें

उर्स-ए-ताजुशरिया का आगाज़ 9 जुलाई से, पोस्टर हुआ जारी

Hindu organizations protest against first urs of tajushariya
लाखों लोग होंगे शामिल

अजहरी मियां के पहले उर्स में शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी जायरीन की आमद बरेली में होगी। उर्स की तैयारियों में इंतजामिया कमेटी जुटी हुई है। सात जुलाई से जायरीन की आमद होना शुरु हो जायेगी। आठ से 10 जुलाई तक शहर भर से चादरों के जुलूस दरगाह पर हाजरी देंगे। सभी कार्यक्रम दरगाह ताजुशरिया के सज्जादानशीन व मुफ्ती असजद रजा खां की सदारत में होंगे।
ये भी पढ़ें

Video: दरगाह आला हजरत पर अखिलेश यादव और अरविन्द केजरीवाल की तरफ से हुई चादरपोशी

Hindu organizations protest against first urs of tajushariya
तैयारियां तेज

उर्स के कार्यक्रम इस्लामिया मैदान में आयोजित किए जाएंगे। जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। उर्स में शामिल होने वाले जायरीनों को कोई परेशानी न हो इसके लिए उर्स कमेटी के सदस्यों के नम्बर भी सार्वजनिक किए गए है।किसी भी परेशानी की स्थिति में जायरीन इन हेल्पलाइन नम्बरों पर फोन कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो