22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DM Office के पास हिस्ट्रीशीटर ने युवक को पीटा, पुलिस ने पकड़ा, हिरासत से छुड़ा ले गया वकील

बरेली। डीएम ऑफिस में ग्राम प्रधान के चुनाव की कमेटी में शामिल होने जा रहे सदस्य पर रास्ते में हिस्ट्रीशीटर ने हमला कर दिया। तमंचा तानकर मारपीट की। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया तो वकील उसे हिरासत से छुड़ाकर ले गए। कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

less than 1 minute read
Google source verification
manoj.jpg

ग्रामीणों पर प्रधान पति से झूठ मुकदमे दर्ज कराए

सिरौली के ग्राम लीलौर सरसा निवासी मनोज सिंह ने बताया कि डेढ़ साल पहले सुभाषनगर के राजीव कॉलोनी निवासी हिस्ट्रीशीटर मनजीत सिंह ने घर में घुसकर मारपीट और रंगदारी मांगी थी। इसकी विवेचना चल रही है। वह लगातार फैसले का दबाव बना रहा था। उसने प्रधान पति से गांव के कई लोगों पर झूठी एफआईआर दर्ज करा दी और रुपये वसूलने लगा। शिकायत पर प्रधान के खिलाफ जांच बैठी और अधिकार सीज कर दिए गए। अधिकारियों ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने का आदेश दिया। इसमें वह, धीरज, वीरपाल, सुखवीर, सुनीता देवी, मल्लू देवी सदस्य थे।

तमंचा तानकर लात घूसों से की मारपीट

बुधवार लगभग 10:30 बजे वह सदस्यों के साथ डीएम ऑफिस में ग्राम प्रधान के चुनाव की कमेटी के लिए जा रहे थे। ऑफिस से लगभग 100 कदम दूर हिस्ट्रीशीटर मनजीत सिंह ने उन्हें व उसके साथियों को तमंचा दिखाकर रोक लिया। लात घूसों से मारपीट की। आसपास के लोगों के बचाने पर हिस्ट्रीशीटर ने कमेटी में शामिल होने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया।

घटना के बाद बैठक में हुए शामिल, प्रधान चुने गए

सूचना पर पहुंची स्टेशन चौकी पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया लेकिन वकील उसे पुलिस हिरासत से छुड़ाकर ले गया। घटना के बाद वह बैठक में शामिल हुए। सदस्यों द्वारा उन्हें चुना गया। उन्हें प्रधान के अधिकार देकर प्रमाण पत्र दिया गया। इसके बाद उन्होंने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग