29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi Special Train 2025: होली स्पेशल ट्रेनें भरेंगी रफ्तार, रेलवे दे रहा कंफर्म टिकट बुकिंग की सौगात, जाने कैसे

Indian Railway on Holi 2025: होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। चंडीगढ़-गोरखपुर, नई दिल्ली-दरभंगा, दिल्ली-रक्सौल समेत कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनका बरेली में भी ठहराव होगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे वेटिंग टिकट की बजाय इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट बुक कर यात्रा करें।

2 min read
Google source verification
Train

Railway News: होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। चंडीगढ़-गोरखपुर, नई दिल्ली-दरभंगा, दिल्ली-रक्सौल समेत कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनका बरेली में भी ठहराव होगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे वेटिंग टिकट की बजाय इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट बुक कर यात्रा करें।

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, पांच ट्रेनें निरस्त

उत्तर रेलवे ने बरेली-रोजा समेत पांच ट्रेनों को 4, 5 और 6 मार्च को रद्द कर दिया है, जिससे यात्रियों को परेशानी होगी।

4 मार्च: 64177 मुरादाबाद-बरेली और 64176 बरेली-रोजा रद्द

5 मार्च: 64175 रोजा-बरेली और 64177 बरेली-मुरादाबाद रद्द

6 मार्च: 64553 मुरादाबाद-गाजियाबाद पैसेंजर तकनीकी कारणों से रद्द

वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) आदित्य गुप्ता ने बताया कि यात्रियों को इस दौरान वैकल्पिक ट्रेनों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

गरीबरथ एक्सप्रेस 9 घंटे लेट, कई यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराए

यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा जब 12203 अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस नौ घंटे देरी से बरेली पहुंची। ट्रेन को सुबह 9:29 बजे आना था, लेकिन यह शाम 18:29 बजे पहुंची। ट्रेन की देरी के कारण 32 यात्रियों ने टिकट रद्द कर दिया।

इसके अलावा, 22355 चंडीगढ़-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस भी एक घंटे देरी से 10:32 बजे बरेली पहुंची। मौसम साफ होने के बावजूद ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है, जिससे यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें: जल्द बदलेगा प्रयागराज एक्सप्रेस का स्टेशन, अब इस जंक्शन से होगा संचालन

होली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

रेलवे ने होली के मद्देनजर कुछ विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जिनका शेड्यूल इस प्रकार है:

दिल्ली-रक्सौल स्पेशल (04026)

प्रस्थान: दिल्ली से 6, 13 और 20 मार्च को रात 23:05 बजे

स्टॉपेज: गाजियाबाद (23:54), हापुड़ (00:55), मुरादाबाद (02:40), बरेली (04:02)

चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल (04504)

प्रस्थान: चंडीगढ़ से 6, 13 और 20 मार्च को रात 23:35 बजे

स्टॉपेज: अंबाला कैंट (00:25), सहारनपुर (02:05), मुरादाबाद (05:35), बरेली (06:55)

गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल (04503)

प्रस्थान: गोरखपुर से 7, 14 और 21 मार्च को रात 22:05 बजे

स्टॉपेज: बस्ती (23:04), गोंडा (00:40), लखनऊ (03:10), बरेली (07:02)

दरभंगा-दिल्ली स्पेशल (04011)

प्रस्थान: दरभंगा से 5, 8, 12, 15 और 19 मार्च को शाम 18:00 बजे

स्टॉपेज: सीतामढ़ी (19:00), रक्सौल (20:40), गोरखपुर (01:40), बरेली (11:35)

रक्सौल-दिल्ली स्पेशल (04025)

प्रस्थान: रक्सौल से 7, 14 और 21 मार्च को रात 22:00 बजे

स्टॉपेज: नरकटियागंज (23:25), गोरखपुर (03:25), बरेली (12:32)

नई दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल (04022)

प्रस्थान: नई दिल्ली से 7, 14 और 21 मार्च को दोपहर 14:00 बजे

स्टॉपेज: गाजियाबाद (14:54), मुरादाबाद (18:03), बरेली (19:23)

रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और भीड़ से बचने के लिए स्पेशल ट्रेनों का लाभ उठाएं।

Story Loader