
बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र में एक होटलकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के परिजन शादी में गए हुए थे। वहां से शुक्रवार शाम घर लौटे तो देखा कि उसका शव फंदे से लटका हुआ है। परिजनों ने आननण्फानन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बारादरी के संजय नगर में किराए के मकान में रहने वाले 26 वर्षीय तरुण कश्यप की पत्नी काजल अपने चार साल के बच्चे को लेकर रिश्ते की ननद की शादी में आंवला शामिल होने के लिए गई थी। घटना की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया और पोस्टमार्टम हाउस पर रोतेण्बिलखते हुए पहुंच गए, लेकिन युवक ने आत्महत्या क्यों की किसी को वजह नहीं पता।
पोस्टमार्टम पर मौजूद तरुण के चाचा नन्हेंलाल ने बताया कि वह बहुत सरल स्वभाव का लड़का था। किसी से उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी, ना ही उसे पर किसी का कर्ज था। आप पोस्टमार्टम के बाद ही घटना की असल वजह सामने आएगी। हालांकि लोग घटना को गृह क्लेश से जोड़कर देख रहे हैं।
Published on:
23 Nov 2024 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
