बरेली। आंवला के फूंदनपुर गांव की महिला की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई है। जिस कारण परिवार में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची आरपीएफ और सविल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मालगाड़ी से कटकर दी जान
नईमा (50) पत्नी सरफराज के भाई ने बताया कि नईमा की मानसिक स्थिति पिछले दो-तीन साल से ठीक नहीं चल रही थी। जिसके चलते नूरपुर और रेवती रेलवे फाटक के बीच से होकर गुजरने वाले रेलवे ट्रैक की तरफ नईमा चली जाया करती थी। गुरुवार से ही इसका पता नहीं चल रहा था। जिसके बाद गांव के लोगों से सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर किसी महिला का शव दिखा है। जिसके बाद परिवारजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि नईमा की मृत्यु हो गई है। लोगों ने बताया कि आज सुबह रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी से कटकर नईमा की मौत हुई है।
मृतका के हैं तीन बच्चे
आरपीएफ के अनिल कुमार और नरेश ने जायजा लिया और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के मुताबिक मृतका नईमा के पति सरफराज की पहले मौत हो चुकी है। उसके दो बेटी और एक बेटा है। बेटा दिल्ली में मजदूरी करता है। मृतका अपने मायके में माता-पिता के साथ रहकर अपना जीवन-यापन कर रही थी।