
पत्नी को तलाक देकर घर से निकाला (फोटो सोर्स: एआई)
बरेली। एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज, तीन तलाक और मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के तीन साल बाद पति बाइक और दो लाख रुपये की डिमांड करने लगा। पूरी न होने पर उसे पीटकर घर से निकाल दिया और तलाक दे दी। पीड़िता ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बारादरी क्षेत्र की रहने वाली महिला की शादी 24 नवंबर 2019 को बदायूं जिले के थाना नया सराय नई बस्ती निवासी शाहरूख से हुई थी। शादी में महिला के पिता ने करीब साढ़े चार लाख रुपये खर्च किए थे। घर-गृहस्थी का पूरा सामान भी दिया गया था।
शादी के शुरुआती कुछ महीने तो ठीक-ठाक चले लेकिन उसके बाद पति शाहरूख, ससुर सुल्तान, जेठ शानू, जेठानी फूल बी और देवर कासिम का व्यवहार बदलने लगा। पीड़िता का आरोप है कि ये सभी लोग लगातार दहेज की मांग करने लगे। ससुर सुल्तान कहता था कि तेरे बाप ने कुछ नहीं दिया, मेरा बेटा अच्छे पैसे कमाता है, तुझसे तो बेहतर रिश्ता हो सकता था। उन्होंने दो लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल लाने की मांग रखी।
पीड़िता ने मांग पूरी नहीं की, तो सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। उसके गहने और कपड़े छीनकर धक्के मारकर घर से निकाल दिया गया। जाते-जाते धमकी दी गई कि अगर बिना दहेज वापस आई तो जान से मार देंगे। इसके बाद पीड़िता मायके में रहकर ससुराल वालों के सुध लेने का इंतजार करती रही, लेकिन कोई नहीं आया। वह फिर अपने पति से मिलने गई, तो शाहरूख ने उसे एक साथ तीन तलाक दे दिया और दोबारा घर में घुसने से मना कर दिया।
संबंधित विषय:
Published on:
15 Jun 2025 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
