21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईजी का अनूठा अभियान, पक्षियों को पानी रखने के लिए बांट रहे मुफ्त बर्तन

बरेली। आईजी रेंज राकेश कुमार सिंह ने पक्षियों को पानी रखने के लिए एक अनूठा अभियान शुरू किया है। उन्होंने शुक्रवार को रेंज कार्यालय में पुलिसकर्मियों को पक्षियों को पानी रखने के बर्तन बांटे। सभी से अपील की गई है कि वह अपने घरों की छतों और बाहर पशु पक्षियों के लिए पीने के लिए पानी, दाना, गुड़ रखें।

less than 1 minute read
Google source verification
pani_ka_bartan.jpeg

बरेली मंडल के सभी थानों के पुलिस को जारी किए निर्देश

गर्मी में पारा बढ़ रहा है। लू के थपेड़े तेज धूप नमी को सोख रही है। लू के थपेड़ों से बचने के लिए ठंडा पानी, एसी, कूलर का सहारा ले रहे हैं। लेकिन बेजुबान पशु पक्षी पानी को तरस रहे हैं। इसको देखते हुए आईजी रेंज राकेश कुमार सिंह ने बरेली मंडल के सभी पुलिस थानों को निर्देश दिए हैं। वह अपने यहां पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करें।अधिक से अधिक पक्षियों को पानी रखने के बर्तन मुफ्त बंटवाई। जिससे कि गर्मी में पक्षियों को आसानी से पानी मिल सके। आईजी डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को शहर के सभी थानों को चार चार बर्तन दिए गए हैं। रेंज के सभी थानों को पानी रखने के बर्तन भिजवाये जा रहे हैं।

पीलीभीत में भी आईजी ने पक्षियों को दाना पानी रखने के दिए थे निर्देश

पिछले दिनों आईजी रेंज राकेश कुमार सिंह ने पीलीभीत का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए थे कि पशु पक्षियों के लिए दाना पानी रख दें। जिससे कि गर्मी में बेजुबान पशु पक्षी राहत महसूस करें। शुक्रवार को रेंज कार्यालय पर स्टेनो शोएब, पीआरओ उमेश त्यागी, राकेश चौहान, एसआई सोनिया सिंह समेत कई पुलिसकर्मी थे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग