25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना नक्शा पास और फायर एनओसी के बनी 18 करोड़ की अवैध बिल्डिंग, वीके कंस्ट्रक्शन ने नगर निगम को ठहराया जिम्मेदार

बरेली नगर निगम द्वारा बनाई जा रही मल्टीस्टोरी बिल्डिंगअवैध घोषित हो गई है, क्योंकि बीडीए से नक्शा पास नहीं कराया गया और न ही फायर ब्रिगेड से एनओसी ली गई। इस निर्माण कार्य पर अब तक 18 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, जबकि परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए बरेली स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 4 करोड़ रुपये अलग से खर्च किए गए।

2 min read
Google source verification

नगर निगम की नई बिल्डिंग

बरेली। बरेली नगर निगम द्वारा बनाई जा रही मल्टीस्टोरी बिल्डिंगअवैध घोषित हो गई है, क्योंकि बीडीए से नक्शा पास नहीं कराया गया और न ही फायर ब्रिगेड से एनओसी ली गई। इस निर्माण कार्य पर अब तक 18 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, जबकि परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए बरेली स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 4 करोड़ रुपये अलग से खर्च किए गए।

एजेंसी ने किया खुलासा, नक्शा पास कराना, एनओसी लेना मेरा काम नहीं

इसका खुलासा कार्यदायी एजेंसी वीके कंस्ट्रक्शंस के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित टम्टा ने किया। उन्होंने बताया कि उनकी एजेंसी को केवल निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जबकि नक्शा पास कराने और एनओसी लेने की जिम्मेदारी पूरी तरह से नगर निगम अधिकारियों की थी।

वीके कंस्ट्रक्शंस ने 2018 में शुरू किया निर्माण

नगर निगम की इस नई बहुमंजिला बिल्डिंग का निर्माण गाजियाबाद की वीके कंस्ट्रक्शंस द्वारा 2018 में 1754 वर्गमीटर भूमि पर शुरू किया गया था। इस परियोजना को 6 अप्रैल 2023 तक पूरा किया जाना था, लेकिन कई नोटिस और जुर्माने के बावजूद अब तक काम अधूरा पड़ा है। 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले ही 7 जनवरी 2022 को अधूरी इमारत का उद्घाटन कर दिया गया, जिसके बाद मेयर और नगर आयुक्त के दफ्तर सहित अन्य सरकारी कार्यालयों को इसमें स्थानांतरित कर दिया गया।

बजट 12.5 करोड़ से बढ़कर 18 करोड़ तक पहुंचा

शुरुआत में इस इमारत का अनुमानित बजट 12.5 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर 18 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसके बावजूद निर्माण की गुणवत्ता इतनी खराब रही कि कई जगहों पर प्लास्टर उखड़ने लगा है। इस स्थिति को देखते हुए कमिश्नर के निर्देश पर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने एक जांच कमेटी गठित की है। यह कमेटी न केवल निर्माण गुणवत्ता की जांच कर रही है, बल्कि यह भी देख रही है कि अधूरी बिल्डिंग का उद्घाटन कैसे किया गया और बिना पूर्ण निर्माण के सरकारी कार्यालयों को इसमें स्थानांतरित करने की अनुमति कैसे दी गई।

बिना नक्शा पास के इमारत कैसे खड़ी हो गई?

बीडीए से बिना नक्शा पास कराए ही तीन पांच मंजिला इमारतें खड़ी कर दी गईं। जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे नियमों की अनदेखी की गई और निर्माण टेंडर में घोटाले हुए। सुरक्षा इंतजाम भी पूरी तरह से नदारद हैं, जिससे किसी भी संभावित हादसे में कर्मचारियों, अधिकारियों और नागरिकों की जान को खतरा हो सकता है। यह मामला प्रशासनिक अधिकारियों की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है।

पीडब्ल्यूडी कैसे दे सकता है क्लीन चिट

नगर निगम की इस बहुमंजिला इमारत की दूसरी बार लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा जांच की जा रही है। पिछली जांच की तरह इस बार भी एजेंसी को क्लीन चिट देने की तैयारी की जा रही है। नगर निगम के निर्माण विभाग, पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों और कार्यदायी एजेंसी के बीच मिलीभगत की आशंका है। मामूली खामियों को उजागर कर निर्माण कार्य को संतोषजनक घोषित करने की योजना तैयार की जा रही है।