21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईएमए चुनाव: डॉ. अतुल बने अध्यक्ष, डॉ. मनोज हिरानी को हराया, जश्न का माहौल

बरेली में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए डॉ. अतुल और डॉ. मनोज हिरानी में आमने-सामने की टक्कर रही।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। बरेली में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए डॉ. अतुल और डॉ. मनोज हिरानी में आमने-सामने की टक्कर रही। डॉ. अतुल ने 510 वोट हासिल कर रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की, जबकि डॉ. मनोज हिरानी को सिर्फ 241 वोट मिले। आईएमए की नई टीम का कार्यकाल एक अक्टूबर से आरंभ होगा।

रतन पाल सचिव, डॉ डीपी गंगवार और गौरव उपाध्यक्ष

सचिव पद के लिए डॉ. रतनपाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उपाध्यक्ष पद पर डॉ. डीपी गंगवार और डॉ. गौरव गर्ग विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. शिवम ने जीत दर्ज की। महिला डॉक्टरों ने चुनाव परिणाम पर काफी प्रभाव डाला, खासकर प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ महिला डॉक्टरों ने एकतरफा वोट दिया। इसकी वजह से आईएमए में चुनाव के परिणाम बदल गए।

ढोल नगाड़ों के साथ मनाया गया जश्न

चुनाव परिणाम आने के बाद आईएमए में जश्न शुरू हो गया, ढोल नगाड़े की धुन पर डॉक्टरों ने जमकर डांस किया। मतगणना केंद्र पर सेल्फी जोन बनाया गया था, जहां डॉक्टरों ने सेल्फी ली। इस चुनाव में कुल 88 दावेदार मैदान में थे। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम को मतगणना शुरू हुई। अध्यक्ष पद के लिए डॉ. अतुल और डॉ. मनोज हिरानी के बीच कांटे की टक्कर रही, लेकिन डॉ. अतुल ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग